scriptबरेली में गैस रिफिलिंग माफियाओं पर शिकंजा, तीन स्थानों पर छापेमारी कर अवैध कारोबार का भंडाफोड़ | Crackdown on gas refilling mafia in Bareilly, illegal business busted in raids at three places | Patrika News
बरेली

बरेली में गैस रिफिलिंग माफियाओं पर शिकंजा, तीन स्थानों पर छापेमारी कर अवैध कारोबार का भंडाफोड़

शहर में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग का कारोबार लगातार पांव पसारता जा रहा है। पूर्ति विभाग की सूचना पर सुभाषनगर और बारादरी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर गैस रिफिलिंग के गोरखधंधे का खुलासा किया है।

बरेलीApr 08, 2025 / 02:54 pm

Avanish Pandey

बरेली। शहर में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग का कारोबार लगातार पांव पसारता जा रहा है। पूर्ति विभाग की सूचना पर सुभाषनगर और बारादरी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर गैस रिफिलिंग के गोरखधंधे का खुलासा किया है। तीनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

संबंधित खबरें

मढ़ीनाथ के एक घर में चल रहा था रिफिलिंग सेंटर

सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मढ़ीनाथ इलाके में पूर्ति निरीक्षक ललित श्रीवास्तव की तहरीर पर पुलिस ने छापा मारकर मनीष गुप्ता को अवैध गैस रिफिलिंग करते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी अपने घर में ही घरेलू सिलेंडर से गैस निकालकर अन्य छोटे सिलेंडरों में भरता था। मौके से 3 घरेलू एलपीजी सिलेंडर, 1 इंडेन सिलेंडर, एक मोटर, पाइप, वायरिंग, स्टैंड सहित अन्य उपकरण बरामद किए गए।

डोहरा में पकड़ा गया गैस रिफिलिंग का अड्डा

बारादरी थाना क्षेत्र के पास डोहरा शिव मंदिर के निकट एक दुकान में अवैध गैस रिफिलिंग का संचालन किया जा रहा था। पूर्ति निरीक्षक शिखा तिवारी व टीम की मौजूदगी में हुई छापेमारी में आरोपी राजेश कन्नौजिया को गिरफ्तार किया गया। मौके से 2 भारत गैस सिलेंडर, 1 छोटा सिलेंडर, रिफिलिंग पाइप और इलेक्ट्रॉनिक कांटा जब्त किया गया।

करेली बगिया में रंगेहाथ पकड़ा गया युवक

सुभाषनगर थाना क्षेत्र के करेली बगिया मोहल्ले में अवैध गैस रिफिलिंग करते हुए इकरार हुसैन को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। पूर्ति निरीक्षक श्रीमती शिखा तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपी एचपी गैस के बड़े सिलेंडर से इंडेन के छोटे सिलेंडर में गैस भर रहा था। मौके से रेगुलेटर, क्लिप लगे रिफिलिंग पाइप, एक प्लास, एक एचपी गैस सिलेंडर व एक छोटा इंडेन सिलेंडर बरामद किया गया।

पुलिस और प्रशासन की सख्त चेतावनी

सभी मामलों में पूर्ति विभाग और पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि ऐसे अवैध धंधों से कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। इसलिए ऐसे कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। सुभाषनगर और बारादरी पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि वे ऐसे किसी भी अवैध रिफिलिंग की सूचना तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें।

Hindi News / Bareilly / बरेली में गैस रिफिलिंग माफियाओं पर शिकंजा, तीन स्थानों पर छापेमारी कर अवैध कारोबार का भंडाफोड़

ट्रेंडिंग वीडियो