गौरक्षकों ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
गौरक्षा हिंदू दल के जिला अध्यक्ष देवेंद्र भास्कर ने कहा गुरशोली और आसपास के इलाकों में गोकशी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन प्रशासन और पुलिस अब तक किसी भी बड़ी घटना का खुलासा नहीं कर पाई है। देवेंद्र भास्कर और सानू गंगवार ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की और कहा कि अगर इस बार भी दोषियों को सजा नहीं मिली तो आने वाले दिनों में हालात बिगड़ सकते हैं। गोरक्षकों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की लापरवाही के चलते अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे खुलेआम जंगलों में गोकशी जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
कार्रवाई न होने पर प्रदर्शन की चेतावनी
गौरक्षक संगठनों ने साफ कर दिया है कि यदि आज शाम तक मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई और उन्हें जेल नहीं भेजा गया, तो मंगलवार को जिले भर के गोरक्षक और हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता बहेड़ी कोतवाली के सामने जोरदार प्रदर्शन करेंगे। संगठन का कहना है कि यह सिर्फ विरोध नहीं, बल्कि जनआक्रोश की शुरुआत होगी। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने एक बार फिर उदासीन रवैया अपनाया तो जिले में बड़े पैमाने पर आंदोलन खड़ा किया जाएगा। वहीं बहेड़ी इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।