पेट्रोल पंप और राइस मिल के पास अवैध निर्माण
वन दरोगा नवीन सिंह बोरा के अनुसार, 2 मार्च को सूचना मिली कि बल्लभनगर कॉलोनी निवासी राजेंद्र एजुकेशन ट्रस्ट के प्रबंधक राजेंद्र पाल जगोता और हेमंत जगोता द्वारा नौगवां चौराहे के पास स्थित पेट्रोल पंप और राइस मिल के पास वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर इंटरलॉकिंग सड़क बनाई जा रही थी। मौके पर टीम के साथ पहुंचकर जांच करने पर अतिक्रमण की पुष्टि हुई। वन विभाग की टीम ने तत्काल अतिक्रमण हटवाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया।
पहले भी दर्ज हो चुका है मुकदमा
इससे पहले भी राजेंद्र पाल जगोता और हेमंत जगोता के खिलाफ वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर मुकदमा दर्ज हो चुका है। इस मामले में चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की गई थी। आरोपियों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील दायर की थी, जो अभी विचाराधीन है।
पुलिस ने शुरू की जांच
सुनगढ़ी थाना प्रभारी पवन कुमार पांडेय ने बताया कि वन दरोगा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है। पुलिस पूरे प्रकरण की गहनता से छानबीन कर रही है और अगर अतिक्रमण की पुष्टि होती है तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।