scriptगुस्साए परिजनों ने बेटी और उसके पति को पीटा, दी जान से मारने की धमकी, जानिए क्या है वजह | Angry family members beat up the daughter and her husband, threatened to kill them, know the reason | Patrika News
बरेली

गुस्साए परिजनों ने बेटी और उसके पति को पीटा, दी जान से मारने की धमकी, जानिए क्या है वजह

अपनी मर्जी की शादी करने से गुस्साए युवती के परिजनों ने उसके पति पर जानलेवा हमला कर दिया और उसके साथ अभद्रता की। पीड़िता ने मामले की शिकायत कैंट पुलिस से की।

बरेलीApr 16, 2025 / 05:53 pm

Avanish Pandey

बरेली। अपनी मर्जी की शादी करने से गुस्साए युवती के परिजनों ने उसके पति पर जानलेवा हमला कर दिया और उसके साथ अभद्रता की। पीड़िता ने मामले की शिकायत कैंट पुलिस से की। जिसके बाद आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

पीड़िता के चाचा ने पति पर किया चाकू से वार

कैंट थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया कि उसने करीब पांच महीने पहले अपनी मर्जी से रहीस खां से निकाह किया था। तभी से उसके मायके वाले इस शादी से नाराज चल रहे हैं। आरोप है कि 5 अप्रैल की रात करीब 10:30 बजे उसका पति रहीस खां घर के बाहर खड़ा था, तभी महिला के चाचा शाकिर, रमजानी, तहेरे भाई गुड्डू और भाई आसिफ ने रहीस को घेर लिया। आरोप है कि सभी ने पहले रहीस को लाठी-डंडों, बेल्टों और लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच चाचा शाकिर घर से छुरी निकाल लाया और रहीस पर हमला कर दिया।

जान से मारने की दी धमकी, एफआईआर दर्ज

पीड़िता ने बताया कि हमलावरों ने उसे भी पीटा और दोनों को जान से मारने की धमकी दी। मारपीट में रहीस के गंभीर चोटें आई हैं, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़िता ने कैंट थाने में तहरीर देकर आरोपी चाचा, भाईयों के खिलाफ कैंट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Hindi News / Bareilly / गुस्साए परिजनों ने बेटी और उसके पति को पीटा, दी जान से मारने की धमकी, जानिए क्या है वजह

ट्रेंडिंग वीडियो