बेटे के साथ बाइक से शादी में जा रहीं थीं नंदी देवी
नवाबगंज थाना क्षेत्र के वलीनगर गांव निवासी नंदी देवी अपने बेटे अनिल पटेल के साथ बाइक पर सवार होकर रिश्तेदार की शादी में जा रही थीं। जैसे ही वे अहलादपुर चौकी के पास पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार बाइक पर आए एक बदमाश ने झपट्टा मारकर नंदी देवी के कान से कुंडल नोच लिए और भाग निकला। हमले में नंदी देवी का कान जख्मी हो गया। बेटे अनिल ने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की और शोर मचाया, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।
सीसीटीवी के जरिए लुटेरों को तलाश रही पुलिस
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की ओर से तहरीर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस अब लुटेरे की तलाश में जुट गई है और क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है।