scriptबरेली में दिनदहाड़े महिला से लूट, बाइक सवार बदमाश ने झपट्टा मारकर नोचे कुंडल, फरार | A woman was robbed in broad daylight in Bareilly, a bike-riding miscreant snatched her earrings and escaped | Patrika News
बरेली

बरेली में दिनदहाड़े महिला से लूट, बाइक सवार बदमाश ने झपट्टा मारकर नोचे कुंडल, फरार

इज्जतनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े एक महिला से लूटपाट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बाइक से शादी समारोह में जा रही महिला के कान से बदमाश कुंडल नोचकर फरार हो गया।

बरेलीApr 19, 2025 / 08:43 pm

Avanish Pandey

बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े एक महिला से लूटपाट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बाइक से शादी समारोह में जा रही महिला के कान से बदमाश कुंडल नोचकर फरार हो गया। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

बेटे के साथ बाइक से शादी में जा रहीं थीं नंदी देवी

नवाबगंज थाना क्षेत्र के वलीनगर गांव निवासी नंदी देवी अपने बेटे अनिल पटेल के साथ बाइक पर सवार होकर रिश्तेदार की शादी में जा रही थीं। जैसे ही वे अहलादपुर चौकी के पास पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार बाइक पर आए एक बदमाश ने झपट्टा मारकर नंदी देवी के कान से कुंडल नोच लिए और भाग निकला। हमले में नंदी देवी का कान जख्मी हो गया। बेटे अनिल ने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की और शोर मचाया, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।

सीसीटीवी के जरिए लुटेरों को तलाश रही पुलिस

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। इज्जतनगर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की ओर से तहरीर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस अब लुटेरे की तलाश में जुट गई है और क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है।

Hindi News / Bareilly / बरेली में दिनदहाड़े महिला से लूट, बाइक सवार बदमाश ने झपट्टा मारकर नोचे कुंडल, फरार

ट्रेंडिंग वीडियो