scriptबरेली में जॉकी शोरूम पर चैटिंग के दौरान युवती ने की आत्महत्या: प्रेमी समेत छह लोगों पर मामला दर्ज | Patrika News
बरेली

बरेली में जॉकी शोरूम पर चैटिंग के दौरान युवती ने की आत्महत्या: प्रेमी समेत छह लोगों पर मामला दर्ज

जॉकी शोरूम में काम करने वाली एक युवती ने प्रेमी से चैटिंग के दौरान जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में युवती के परिजनों की शिकायत पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने प्रेमी समेत छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।

बरेलीFeb 26, 2025 / 10:11 am

Avanish Pandey

बरेली। जॉकी शोरूम में काम करने वाली एक युवती ने प्रेमी से चैटिंग के दौरान जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में युवती के परिजनों की शिकायत पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने प्रेमी समेत छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।
परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और बाद में किसी अन्य युवती से विवाह कर लिया। यह बात आरोपी के परिवारवालों को भी पता थी। जब युवती ने उससे दूरी बनानी चाही, तो भी वह उस पर दबाव डालकर शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करता रहा। जब युवती ने पुलिस से शिकायत की धमकी दी, तो आरोपियों ने उसे जहर खाकर जान देने के लिए उकसाया।

प्रेम संबंध से ब्लैकमेलिंग तक की कहानी

फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती करीब छह महीने पहले वी मार्ट में काम करती थी। वहीं उसकी मुलाकात बारादरी क्षेत्र निवासी अतुल पांडेय से हुई, जो उसी स्टोर में काम करता था। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं, जिसके बाद अतुल ने शादी का वादा कर युवती से शारीरिक संबंध बना लिए।
अतुल ने 19 जनवरी को किसी और युवती से शादी कर ली, जिससे आहत होकर उनकी बेटी ने उससे दूरी बना ली। लेकिन, इसके बावजूद अतुल उसे ब्लैकमेल कर फिर से संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था।

घटनाक्रम:

22 जनवरी: युवती ने जॉकी शोरूम में काम के दौरान कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पी लिया।

20 फरवरी: आरोप है कि अतुल और उसके परिवारवालों ने युवती को घर बुलाकर धमकाया कि अगर उसने उनका कहना नहीं माना, तो उसकी अश्लील वीडियो इंटरनेट पर वायरल कर दी जाएगी।
21 फरवरी: युवती ने शोरूम में ही जहर खा लिया और जब उसने अतुल को इसकी जानकारी दी, तो वह उसे लात मारकर वहां से चला गया।

छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

युवती के परिजनों की तहरीर पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने अतुल पांडेय, उसके पिता आमोद पांडेय, मां राखी पांडेय, बहन आरती पांडेय, बहनोई पिंकू और भाई मितुल पांडेय के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।
इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी, प्रेमनगर थाना ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / बरेली में जॉकी शोरूम पर चैटिंग के दौरान युवती ने की आत्महत्या: प्रेमी समेत छह लोगों पर मामला दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो