scriptकुतुबखाना पर भरभराकर गिरी बिल्डिंग, व्यापारी ने भागकर बचाई जान, बड़ा हादसा टला | A building collapsed at Qutubkhana, a businessman saved his life by running away, a big accident | Patrika News
बरेली

कुतुबखाना पर भरभराकर गिरी बिल्डिंग, व्यापारी ने भागकर बचाई जान, बड़ा हादसा टला

कोतवाली क्षेत्र के मनिहार वाली गली में शनिवार शाम को पुरानी दुकानें भरभराकर गिर गई। दुकानों के पास में खड़ी बाइक और दो ठेले मलबे के नीचे दब गए। ईंटें गिरते देख आसपास खड़े लोगों ने वहां से भाग कर जान बचाई।

बरेलीApr 05, 2025 / 10:07 pm

Avanish Pandey

बरेली। कोतवाली क्षेत्र के मनिहार वाली गली में शनिवार शाम को पुरानी दुकानें भरभराकर गिर गई। दुकानों के पास में खड़ी बाइक और दो ठेले मलबे के नीचे दब गए। ईंटें गिरते देख आसपास खड़े लोगों ने वहां से भाग कर जान बचाई। गनिमत रही कि बिल्डिंग गिरने से पहले ही लोग वहां से भाग गए।

बिल्डिंग गिरते की भाग खड़े हुए लोग

कुतुबखाना क्षेत्र में मनिहार वाली गली के पास में शाहबाद निवासी सईद की जनरल मर्चेंट की दुकानें है। देर शाम के समय सईद अपनी दुकान को बंद कर रहे थे। तभी दुकान से दो-तीन ईट गिरी। इससे देखकर दुकान के आसपास खड़े लोगों ने वहां से भागना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में यह दुकान भरभराकर गिरी गई। आसपास खड़े लोगों को दुकान के बाहर खड़े ठेले और बाइकों को हटाने का मौका तक नहीं मिला। और वह उसके नीचे दब गया। गनीमत रही कि मलबे के नीचे कोई भी व्यक्ति दबा नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

सुशील की सूझबूझ से टला हादसा

सईद की दुकान के सामने रहने वाले सुशील खुद के लिए चाय लेने के पास की दुकान पर जा रहे थे। उसी दौरान ईंट गिरने लगी। इस पर सुशील ने व्यापारी सईद आवाज लगाकर दुकान से दूर हटने के लिए कहा। और खुद ही तेजी से वहां से भगे। वह कुछ ही दूर हट पाए थे कि दुकान गिर गई। उन्होंने बताया कि एक युवक पैदल उधर से निकल रहा था। वह बचने के लिए वहां से भागा तो वह पास में खड़ी बाइक में कपड़ें फसने की वजह से गिर गया। गनीमत रही कि उसके ऊपर ईंटें नहीं गिरी। हालांकि इस दौरान वह हल्के चोटिल हो गए।

Hindi News / Bareilly / कुतुबखाना पर भरभराकर गिरी बिल्डिंग, व्यापारी ने भागकर बचाई जान, बड़ा हादसा टला

ट्रेंडिंग वीडियो