scriptसुरक्षा और उत्कृष्टता के लिए एनटीपीसी को ‘स्वर्ण शक्ति’ अवॉर्ड | ntpc got swarna shakti award | Patrika News
बारां

सुरक्षा और उत्कृष्टता के लिए एनटीपीसी को ‘स्वर्ण शक्ति’ अवॉर्ड

यह सम्मान एनटीपीसी के सभी गैस आधारित संयंत्रों तथा पश्चिमी क्षेत्र-1 के समस्त संयंत्रों में केवल एनटीपीसी अंता को दिया गया।

बारांFeb 22, 2025 / 12:40 am

mukesh gour

यह सम्मान एनटीपीसी के सभी गैस आधारित संयंत्रों तथा पश्चिमी क्षेत्र-1 के समस्त संयंत्रों में केवल एनटीपीसी अंता को दिया गया।

यह सम्मान एनटीपीसी के सभी गैस आधारित संयंत्रों तथा पश्चिमी क्षेत्र-1 के समस्त संयंत्रों में केवल एनटीपीसी अंता को दिया गया।

अंता. एनटीपीसी को सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए एनटीपीसी के प्रतिष्ठित स्वर्ण शक्ति अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान एनटीपीसी के सभी गैस आधारित संयंत्रों तथा पश्चिमी क्षेत्र-1 के समस्त संयंत्रों में केवल एनटीपीसी अंता को दिया गया। यह परियोजना के उच्च स्तरीय सुरक्षा मानकों एवं सुरक्षित कार्य प्रणाली का प्रमाण है।
यह पुरस्कार 13 फरवरी को रायपुर में आयोजित कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र में दिया गया। एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप ङ्क्षसह तथा अन्य निदेशकों की उपस्थिति में क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक पश्चिमी क्षेत्र-1 कमलेश सोनी एवं परियोजना प्रमुख संजीव कुमार सक्सेना ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। इस उपलब्धि पर एनटीपीसी में समारोह हुआ। परियोजना प्रमुख संजीव कुमार सक्सेना ने इसका श्रेय सभी कर्मचारी-अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि संयंत्र में बड़े पैमाने पर ऑवरहाङ्क्षलग कार्य किए गए, लेकिन एक भी दुर्घटना नहीं हुई। इस दौरान संविदा कर्मियों को क्यूआर कोड युक्त हेलमेट प्रदान किए गए। समारोह में ओएंडएम प्रमुख विपिन कुमार देशमुख, संविदा एवं सामग्री विभाग प्रमुख राजेश चुड़ासमा, विद्युत अनुरक्षण विभाग प्रमुख संदीप कुमार ङ्क्षसह चंदेल, सहायक कमांडेंट, सीआईएसएफ सुभाष चंद्र तथा प्रेरणा महिला मंडल की अध्यक्षा वंदना सक्सेना सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं संविदा कर्मी उपस्थित रहे।

Hindi News / Baran / सुरक्षा और उत्कृष्टता के लिए एनटीपीसी को ‘स्वर्ण शक्ति’ अवॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो