scriptRajasthan News : ग्रामीणों का बड़ा फैसला, गांव में अगर ये 2 काम हुए तो देना होगा एक लाख जुर्माना | Banswara Kushalgarh Area Thummath Villagers Decision if these 2 things Happen in Gaon then a Fine of Rs 1 Lakh Paid | Patrika News
बांसवाड़ा

Rajasthan News : ग्रामीणों का बड़ा फैसला, गांव में अगर ये 2 काम हुए तो देना होगा एक लाख जुर्माना

Rajasthan News : बांसवाड़ा के कुशलगढ़ क्षेत्र के ठुम्मठ गांव की जनता ने लिया बड़ा फैसला। अगर गांव में ये 2 काम हुए तो देना होगा एक लाख जुर्माना।

बांसवाड़ाFeb 28, 2025 / 12:00 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Banswara Kushalgarh Area Thummath Villagers Decision if these 2 things Happen in Gaon then a Fine of Rs 1 Lakh Paid

File Photo

Rajasthan News : कुशलगढ़ क्षेत्र के ठुम्मठ गांव के निवासियों और पंचों की बैठक में लिया बड़ा फैसला। गांव में डीजे बजाने और सामाजिक कार्यक्रम में शराब परोसने पर पाबंदी लगा दी गई है। सरपंच कमिल कटारा ने बताया कि सर्वानुमति से हुए निर्णय में पूरे गांव में डीजे बजाने अथवा मंगवाने पर पूरी तरह से पाबन्दी लगाई गई है।

उल्लंघन पर लगेगा एक लाख रुपए जुर्माना

सरपंच कमिल कटारा ने आगे बताया कि इसी प्रकार गांव में कहीं भी सामाजिक कार्यक्रम में शराब परोसने, पिलाने पर भी पाबन्दी लगाई गई है। उल्लंघन पर एक लाख रुपए जुर्माना वसूला जाएगा और कानूनी कार्रवाई होगी।

समिति के खाते में जमा होगा जुर्माना राशि

सरपंच कमिल कटारा कहा जुर्माना राशि गांव की समिति खाते में जमा होगा, जिससे विकास कार्य में खर्च किया जाएगा। इसी प्रकार अन्य निर्णय किए गए।
यह भी पढ़ें

Weather Update : मौसम विभाग का Yellow Alert, थोड़ी देर में राजस्थान के इन 8 जिलों में होगी बारिश

बैठक में मौजूद थे समस्त ग्रामवासी

बैठक में सरपंच कमल भाई कटारा, समाज सेवी मानसिगं, वरहिंग, मैगजी, भगा, संतोष कटारा, शरण सिंह कटारा, राजेश कटारा एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें

राजस्थान की 247 मंडियां 5 दिन से हैं बंद, 7000 करोड़ का व्यापार प्रभावित, आज होगा जबरदस्त धरना-प्रदर्शन

Hindi News / Banswara / Rajasthan News : ग्रामीणों का बड़ा फैसला, गांव में अगर ये 2 काम हुए तो देना होगा एक लाख जुर्माना

ट्रेंडिंग वीडियो