script2479 हादसे, 1220 मौतें, ड्राइविंग मैन्युअल तक नहीं दे पाया परिवहन विभाग, धूल फांक रही ‘सड़क सुरक्षा’ | 2479 Accidents 1220 Deaths In Transport Department Provide Driving Manual 'Road Safety' | Patrika News
बांसवाड़ा

2479 हादसे, 1220 मौतें, ड्राइविंग मैन्युअल तक नहीं दे पाया परिवहन विभाग, धूल फांक रही ‘सड़क सुरक्षा’

सड़क सुरक्षा के उपाय लागू करना भी इस विभाग की जिम्मेदारियों में शामिल है, लेकिन वाहन डीलर्स के जरिये खरीदार वाहन चालकों को मुहैया कराए जाने वाले ‘ड्राइविंग मैन्युअल’ की हजारों बुकलेट्स दफ्तर में ही धूल खा रही हैं।

बांसवाड़ाFeb 26, 2025 / 12:03 pm

Akshita Deora

Rajasthan Road Accident Data: परिवहन विभाग सडक़ हादसों और इसमें लगातार हो रही मौतों को भुला केवल राजस्व वसूली में जुटा है। सड़क सुरक्षा के उपाय लागू करना भी इस विभाग की जिम्मेदारियों में शामिल है, लेकिन वाहन डीलर्स के जरिये खरीदार वाहन चालकों को मुहैया कराए जाने वाले ‘ड्राइविंग मैन्युअल’ की हजारों बुकलेट्स दफ्तर में ही धूल खा रही हैं। पांच वर्ष में विभाग ने राजस्व वसूली में 52.63 फीसदी की बढ़ोतरी तो हासिल कर अपनी पीठ तो थपथपा ली, लेकिन वाहनचालकों को सुरक्षा का पाठ पढ़ाने से कन्नी काट रहा है।

संबंधित खबरें

मैन्युअल प्रकाशित करने डीलर्स को शुल्क देना होता है। डीलर्स यह मैन्युअल वाहन खरीदार को निशुल्क देते हैं। इधर, सडक़ सुरक्षा में जागरूकता की कमी के कारण बीते कुछ वर्षों में हादसे और मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ा।

फैक्ट फाइल

इतना वसूला राजस्व

वर्ष – राजस्व वसूली (करोड़ में)

2020-2021 – 48.35

2021-2022 – 55.08

2022-2023 – 68.36

2023- 2024 – 76.00

2024-2025(जनवरी) – 73.80

यह भी पढ़ें

Fire in Roadways Bus: खाटूश्यामजी लक्खी मेले में जा रही रोडवेज बस बनी आग का गोला, 47 यात्री थे सवार

वर्ष – हादसे – मृतक – घायल

2020 – 445 – 216 – 461
2021 – 498 – 242 – 528

2022 – 506 – 244 – 528

2023 – 512 – 245 – 567

2024 – 518 – 273 – 516

इतने वाहन विक्रेता
दो पहिया – 34

तीन पहिया – 4

4 पहिया (कार-ट्रैक्टर) – 13

कॉमर्शियल वाहन विक्रेता – 2

(स्रोत- परिवहन विभाग कार्यालय)

यह भी पढ़ें

एक साथ हुआ पिता-पुत्र का अंतिम संस्कार, घर में मचा कोहराम, दर्दनाक सड़क हादसे में हुई थी मौत

डीलर्स को ले जाने होते हैं मैन्युअल

ड्राइविंग मैन्युल का पैसा डीलर्स को देना होता है। ये पुस्तकें जयपुर से प्रकाशित होकर आती हैं। डीलर्स आवश्यकता अनुसार ले जाते हैं। कार्यालय में जो पुस्तके पड़ी हैं, वे पुरानी है।
एनएन शाह, जिला परिवहन अधिकारी, बांसवाड़ा

Hindi News / Banswara / 2479 हादसे, 1220 मौतें, ड्राइविंग मैन्युअल तक नहीं दे पाया परिवहन विभाग, धूल फांक रही ‘सड़क सुरक्षा’

ट्रेंडिंग वीडियो