2479 हादसे, 1220 मौतें, ड्राइविंग मैन्युअल तक नहीं दे पाया परिवहन विभाग, धूल फांक रही ‘सड़क सुरक्षा’
सड़क सुरक्षा के उपाय लागू करना भी इस विभाग की जिम्मेदारियों में शामिल है, लेकिन वाहन डीलर्स के जरिये खरीदार वाहन चालकों को मुहैया कराए जाने वाले ‘ड्राइविंग मैन्युअल’ की हजारों बुकलेट्स दफ्तर में ही धूल खा रही हैं।
Rajasthan Road Accident Data: परिवहन विभाग सडक़ हादसों और इसमें लगातार हो रही मौतों को भुला केवल राजस्व वसूली में जुटा है। सड़क सुरक्षा के उपाय लागू करना भी इस विभाग की जिम्मेदारियों में शामिल है, लेकिन वाहन डीलर्स के जरिये खरीदार वाहन चालकों को मुहैया कराए जाने वाले ‘ड्राइविंग मैन्युअल’ की हजारों बुकलेट्स दफ्तर में ही धूल खा रही हैं। पांच वर्ष में विभाग ने राजस्व वसूली में 52.63 फीसदी की बढ़ोतरी तो हासिल कर अपनी पीठ तो थपथपा ली, लेकिन वाहनचालकों को सुरक्षा का पाठ पढ़ाने से कन्नी काट रहा है।
मैन्युअल प्रकाशित करने डीलर्स को शुल्क देना होता है। डीलर्स यह मैन्युअल वाहन खरीदार को निशुल्क देते हैं। इधर, सडक़ सुरक्षा में जागरूकता की कमी के कारण बीते कुछ वर्षों में हादसे और मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ा।
ड्राइविंग मैन्युल का पैसा डीलर्स को देना होता है। ये पुस्तकें जयपुर से प्रकाशित होकर आती हैं। डीलर्स आवश्यकता अनुसार ले जाते हैं। कार्यालय में जो पुस्तके पड़ी हैं, वे पुरानी है।
एनएन शाह, जिला परिवहन अधिकारी, बांसवाड़ा
Hindi News / Banswara / 2479 हादसे, 1220 मौतें, ड्राइविंग मैन्युअल तक नहीं दे पाया परिवहन विभाग, धूल फांक रही ‘सड़क सुरक्षा’