scriptअस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदा मरीज, मौत | Patrika News
बैंगलोर

अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदा मरीज, मौत

आदर्श गुरुवार सुबह करीब 4.30 बजे यह कहकर वार्ड से बाहर आया कि वह वॉशरूम जा रहा है।

बैंगलोरApr 11, 2025 / 10:01 am

Nikhil Kumar

हुब्बल्ली स्थित कर्नाटक मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (केएमसी-आरआई) में भर्ती 18 वर्षीय एक मरीज ने गुरुवार को अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या suicide कर ली। तेज बुखार और प्लेटलेट्स की कमी के कारण उसे मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। विद्यानगर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने मृतक की पहचान नेकर नगर निवासी आदर्श गोंडकर के रूप में की है। हालांकि, आत्महत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। केएमसी-आरआई के निदेशक एस. एफ. कम्मार के अनुसार, आदर्श गुरुवार सुबह करीब 4.30 बजे यह कहकर वार्ड से बाहर आया कि वह वॉशरूम जा रहा है। उसके पिता और मां अस्पताल में उसके साथ थे।
हालांकि, वह अस्पताल के कर्मचारियों और माता-पिता से बचकर अस्पताल की मुख्य इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित वार्ड नंबर 303 की खिड़की से कूद गया। गिरने से उसके सिर और यकृत में गंभीर चोटें आईं। तत्काल चिकित्सा सहायता के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट को आगे की जांच के लिए चिकित्सा अधिकारियों को भेजा गया है। अस्पताल ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए डॉ. राजशेखर दयाबेरी के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया है।

Hindi News / Bangalore / अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदा मरीज, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो