scriptकर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के त्रि-जंक्शन क्षेत्रों में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया | Patrika News
बैंगलोर

कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के त्रि-जंक्शन क्षेत्रों में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया

कर्नाटक के नक्सल विरोधी बल ने तमिलनाडु के विशेष कार्य बल और केरल के विशेष अभियान समूह के साथ चामराजनगर, केरल के वायनाड और तमिलनाडु में नीलगिरी के त्रि-जंक्शन क्षेत्रों में 7 से 9 अप्रैल के बीच संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।

बैंगलोरApr 10, 2025 / 10:53 pm

Sanjay Kumar Kareer

operation-safe-forest
बेंगलूरु. कर्नाटक के नक्सल विरोधी बल ने तमिलनाडु के विशेष कार्य बल और केरल के विशेष अभियान समूह के साथ चामराजनगर, केरल के वायनाड और तमिलनाडु में नीलगिरी के त्रि-जंक्शन क्षेत्रों में 7 से 9 अप्रैल के बीच संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।
संयुक्त अभियान तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक शंकर जीवाल के निर्देश पर कोडनाम ‘ऑपरेशन सेफ फॉरेस्ट’ के तहत चलाया गया।

एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बारिश और जंगली जानवरों की मौजूदगी सहित प्रतिकूल मौसम की स्थिति के बावजूद, अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया। इस दौरान निगरानी बढ़ा दी गई और क्षेत्र में माओवादियों की आवाजाही पर नजऱ रखी गई। आगे की कार्रवाई के लिए अभियान के दौरान प्रासंगिक खुफिया जानकारी जुटाई गई।
पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार तलाशी अभियान के दौरान क्षेत्र में वामपंथी कैडरों की कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं देखी गई। पुलिस ने कहा कि तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के सीमावर्ती क्षेत्रों पर तमिलनाडु विशेष कार्य बल पुलिस द्वारा निगरानी जारी है।

Hindi News / Bangalore / कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के त्रि-जंक्शन क्षेत्रों में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया

ट्रेंडिंग वीडियो