scriptवक्तृत्व कौशल के विकास से बढ़ेगा आत्मविश्वास | Patrika News
बैंगलोर

वक्तृत्व कौशल के विकास से बढ़ेगा आत्मविश्वास

 तेरापंथ युवक परिषद, विजयनगर की ओर से कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग (सीपीएस) के अंतर्गत जूनियर सीपीएस कार्यशाला का आयोजन जैन सम्यक ज्ञान प्रचारक मंडल के तत्वावधान में सेठ चम्पालाल झणकारबाई डुंगरवाल जैन भवन, चंद्रा लेआउट में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र के मंत्रोच्चार से हुआ। तेयुप टीम ने विजय गीत का संगान किया। अभातेयुप के […]

बैंगलोरApr 18, 2025 / 07:52 pm

Bandana Kumari

 तेरापंथ युवक परिषद, विजयनगर की ओर से कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग (सीपीएस) के अंतर्गत जूनियर सीपीएस कार्यशाला का आयोजन जैन सम्यक ज्ञान प्रचारक मंडल के तत्वावधान में सेठ चम्पालाल झणकारबाई डुंगरवाल जैन भवन, चंद्रा लेआउट में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र के मंत्रोच्चार से हुआ। तेयुप टीम ने विजय गीत का संगान किया।
अभातेयुप के सीपीएस के राष्ट्रीय प्रभारी दिनेश मरोठी ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया और इस प्रशिक्षण को जीवन में विकास एवं आत्मविश्वास बढ़ाने का माध्यम बताया। तेयुप विजयनगर अध्यक्ष कमलेश चोपड़ा ने स्वागत करते कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को वक्तृत्व की कला का ज्ञान होना बेहद जरूरी होता है। बचपन से वक्तृत्व कला का विकास किया जाना चाहिए। उन्होंने नए आयाम को आज की जरूरत बताते हुए सहभागियों को पूरा लाभ उठाने की अपील की।शाखा प्रभारी रोहित कोठारी ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर सीपीएस के मुख्य प्रशिक्षक अरविंद मांडोत, परिषद प्रभारी रोहित कोठारी, ट्रेनर डिम्पल सियाल, उपाध्यक्ष विकास बांठिया, मंत्री संजय भटेवरा, सहमंत्री पवन बैद, कोषाध्यक्ष अमित नाहटा, प्रायोजक अशोक मारु, संयोजक विनीत गांधी आदि मौजूद थे ।

Hindi News / Bangalore / वक्तृत्व कौशल के विकास से बढ़ेगा आत्मविश्वास

ट्रेंडिंग वीडियो