बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम चैनपुर निवासी मान्दा पैकरा ने कुसमी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी दिव्या उर्फ तोली 18 वर्ष (Rape and murder) 6 नवंबर 2023 को उमको मेला देखने गई थी। शाम तक घर वापस नहीं आने पर आस-पास तथा मेला स्थल सहित रिश्तेदारों के पास भी पता करने पर उसके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल रही है।
इस मामले में पुलिस गुमशुदगी कायम कर युवती की तलाश में जुटी थी। इसी बीच 13 नवंबर 2023 को कतारी कोना जगल में नाले के पास क्षत-विक्षत हालत में युवती की लाश (Rape and murder) मिली थी। पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृत्यु हत्यात्मक लेख करने पर धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की खोजबीन की लेकिन कुछ खास सफलता नहीं मिली।
अभी कुछ दिनों पूर्व अपराध समीक्षा बैठक के दौरान एसपी वैभव बेंकर ने इस प्रकरण में नए सिरे से जांच करने के कलिए थाना प्रभारी कुसमी ललित कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की। फिर पुलिस टीम द्वारा मामले की नए सिरे से सघन जांच विवेचना शुरू की गई।
यह भी पढ़ें
Chit fund: सरगुजा के 2 लाख 43 हजार लोगों को चिटफंड कंपनियों ने बनाया शिकार, 91 करोड़ रुपए वापसी का कर रहे इंतजार
Rape and murder: आरोपी गिरफ्तार
इसी दौरान पुलिस ने संदेही चैनपुर निवासी रविशंकर पैकरा उर्फ भगत् पिता सुरेश पैकरा 34 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने युवती की हत्या (Rape and murder) की बात स्वीकार की। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक ललित कुमार यादव, प्रधान आरक्षक प्रांजुल कश्यप, प्रताप टोप्पो, सुकेश एक्का, धीरेन्द्र चन्देल, आरक्षक कामेश्वर पैकरा, मनोज लकड़ा, मनोज कुजूर, अनिल पैकरा व रूपेश मिंज शामिल रहे।
यह भी पढ़ें
Blind murder case solved: महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, युवक ने पहले की थी बेदम पिटाई, फिर चढ़ गया था सीने पर, ये थी वजह
शारीरिक संबंध बनाने के बाद पत्थर से किए कई वार
पुलिस ने बताया कि आरोपी शादीशुदा है। उसका युवती के साथ लंबे समय से अवैध संबंध (Rape and murder) था। इस बात को लेकर आरोपी को घर में पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों से आए दिन झगड़ा होता था। घटना दिनांक 6 नवंबर 2023 को युवती 6 बजे बजे उमको मेला देखकर वापस आ रही थी। तभी आरोपी रविशंकर उसे ऑटो में बैठाकर कतारी कोना जंगल में नाला के पास ले गया। यहां पहले उसके साथ शारीरिक संबंध (Rape and murder) बनाया। इस बीच युवती ने किसी बात को लेकर विरोध जताया तो आरोपी ने पास में रखे पत्थर से सिर पर कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को वहीं छोडक़र फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ऑटो वाहन को भी जब्त कर लिया है।