scriptHuge road accident: शादी के लिए लडक़ी देखकर लौट रहे युवक समेत 3 लोगों की सडक़ हादसे में मौत, पिकअप से टकरा गई थी बाइक | Huge road accident: 3 people died in road accident | Patrika News
बलरामपुर

Huge road accident: शादी के लिए लडक़ी देखकर लौट रहे युवक समेत 3 लोगों की सडक़ हादसे में मौत, पिकअप से टकरा गई थी बाइक

Huge road accident: बलरामपुर जिले के कुसमी-शंकरगढ़ मार्ग पर स्थित चिरईघाट में बाइक-पिकअप में आमने-सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत, तेज रफ्तार में थे दोनों वाहन

बलरामपुरMar 23, 2025 / 07:58 pm

rampravesh vishwakarma

Huge road accident: शादी के लिए लडक़ी देखकर लौट रहे युवक समेत 3 लोगों की सडक़ हादसे में मौत, पिकअप से टकरा गई थी बाइक

3 people died in road accident

शंकरगढ़। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरई घाट पर रविवार को पिकअप वाहन से टकराकर बाइक सवार 3 लोगों की मौके पर मौत (Huge road accident) हो गई। इनमें 2 युवक व एक बुजुर्ग शामिल हैं। बताया जा रहा है कि मृतकों में एक युवक की शादी की तैयारी थी और तीनों सामरी क्षेत्र के सबाग से लडक़ी देखकर वापस लौट रहे थे। इस हादसे से मृतकों के परिजन सदमे में हैं।
ग्राम पटना निवासी खेलसाय नगेशिया पिता सोहरहिया 25 वर्ष की शादी करने की तैयारी थी। इसी सिलसिले में रविवार को खेलसाय के साथ पटना निवासी भंडारी नगेशिया 65 वर्ष व कोटपाली निवासी फुलसाय नगेशिया 27 वर्ष बाइक से लडक़ी देखने सामरी क्षेत्र के सबाग गए थे। यहां से तीनों (Huge road accident) दोपहर में वापस लौट रहे थे।
Huge road accident: शादी के लिए लडक़ी देखकर लौट रहे युवक समेत 3 लोगों की सडक़ हादसे में मौत, पिकअप से टकरा गई थी बाइक
Accidental pickup
इसी दौरान कुसमी-शंकरगढ़ मुख्य मार्ग पर चिरई घाट के पास पिकअप से टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीनों उछलकर सडक़ पर अलग-अलग स्थान पर फेंका गए तथा सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने से तीनों की मौके पर ही मौत (Huge road accident) हो गई।
Huge road accident: शादी के लिए लडक़ी देखकर लौट रहे युवक समेत 3 लोगों की सडक़ हादसे में मौत, पिकअप से टकरा गई थी बाइक
Accidental bike
सूचना पर पुलिस मौके पर मृतकों के शवों का पीएम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ भेजा। मामले में पुलिस ने दुर्घटनाकारित पिकअप को जब्त कर अपराध दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें

Girl student commits suicide: Video: 9वीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, हिंदी विषय में फेल होने से थी परेशान

Huge road accident: तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

बताया जा रहा है कि पिकअप चालक ने बाइक चालकों को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन तेज गति के कारण वाहन नियंत्रित नहीं कर सका। बाइक सवार भी तेज रफ्तार में थे और सीधे पिकअप से जा टकराए। वहीं इस हादसे से मृतकों के परिजन सदमे में हैं। घर में खेलसाय की शादी (Huge road accident) करने की तैयारी चल रही थी, जिसकी खुशियां मातम में बदल गईं हैं।

Hindi News / Balrampur / Huge road accident: शादी के लिए लडक़ी देखकर लौट रहे युवक समेत 3 लोगों की सडक़ हादसे में मौत, पिकअप से टकरा गई थी बाइक

ट्रेंडिंग वीडियो