CG News: रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश कुमार मिश्र ने किया उद्घाटन
रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश कुमार मिश्र ने गुरुवार को जिला मुख्यालय बलौदाबाजार मे इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के पुलिस पेट्रोल पंप का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने पूजा-अर्चना कर पंप का शुभारम्भ किया। सबसे पहले अपनी गाड़ी में खुद डीजल डाला। उन्होंने 6 महीने के अल्प समय मे ही पेट्रोल पंप संचालन की पूरी तैयारी करने पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की सराहना की। सिटी कोतवाली के बगल में स्थित पेट्रोल पंप क़ा संचालन पुलिस द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर कलेक्टर दीपक सोनी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल भी उपस्थित रहजे। यह भी पढ़ें