scriptमारपीट मामले में किसान से मिलने पहुंचे मंत्री, कहा- साय की सरकार किसानों के साथ, नाइंसाफी नहीं करेंगे बर्दाश्त | CG News: Minister Tank Ram Verma arrived to meet the farmer in the assault case | Patrika News
बलोदा बाज़ार

मारपीट मामले में किसान से मिलने पहुंचे मंत्री, कहा- साय की सरकार किसानों के साथ, नाइंसाफी नहीं करेंगे बर्दाश्त

CG News: बलौदाबाजार के ग्राम सुहेला में किसान से मारपीट के मामले में एसपी ने 2 आरक्षक निलंबित किया है। पुलिस आरक्षकों पर मुख्य आरोपी को भगाने और उसे संरक्षण देने का आरोप लगा था। जिस पर एक्शन लेते हुए SSP विजय अग्रवाल ने दोनों आरक्षक को निलंबित कर दिया है।

बलोदा बाज़ारApr 08, 2025 / 10:33 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: मारपीट मामले में किसान से मिलने पहुंचे मंत्री, कहा- साय की सरकार किसानों के साथ, नाइंसाफी नहीं करेंगे बर्दाश्त
CG News: सिमगा तहसील के खिलोरा गांव में 1 अप्रैल को किसान की बेदम पिटाई के मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दबंगों ने किसान खोरबाहरा जायसवाल के साथ मारपीट की थी। अभी उनकी हालत गंभीर है। इलाज के लिए रायपुर मेकाहारा में भर्ती करवाया गया है। उधर, बलौदाबाजार पुलिस ने किसान से मारपीट के मामले में 2 आरोपियों को धरदबोचा है। मिल मालिक अब भी फरार बताया जा रहा है।

CG News: मामले में दो आरोपी गिरफ्तार: मंत्री टंकराम

सोमवार को राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने रायपुर में अस्पताल जाकर पीड़ित किसान से मुलाकात की। उन्होंने डॉक्टरों से किसान के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। परिजनों को भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के पक्ष में खड़ी है। किसी भी तरह की नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री ने बताया कि मामले में दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें

CG News: पैर छूने को लेकर बवाल, दो परिवारों के बीच जमकर हुई मारपीट

हालांकि, हमले का मास्टरमाइंड मिलर रौनक अग्रवाल अभी भी फरार है। मंत्री ने कहा कि फरार अरारोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं, सरकार ने मामले में संलिप्त दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया है। मंत्री ने कहा, हम किसी भी आरोपी को बख्शने के पक्ष में नहीं हैं। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

किसान को जान से मारने की धमकी

CG News: किसान से मारपीट मामले में पुलिस ने पूर्व सरपंच देवनारायण साहू और मुंशी शत्रुघ्न नवरंगे को हिरासत में लिया है। बता दें कि 1 अप्रैल की रात 12.30 बजे किसान डांस प्रतियोगिता से अपने घर लौट रहा था। इस दौरान आरोपी नवरंगे ने किसान को जान से मारने की धमकी दी।
जबरदस्ती अपनी स्कूटी में बिठाकर घर ले गया। घर पहुंचने पर दोनों आरोपियों ने प्रार्थी के साथ अश्लील गाली-गलौज की। लाठी-डंडा, जूते-चप्पल से उसे बेरहमी से पीटा। घटना के बाद प्रार्थी ने हथबंद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे फरार मिलर रौनक अग्रवाल के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Baloda Bazar / मारपीट मामले में किसान से मिलने पहुंचे मंत्री, कहा- साय की सरकार किसानों के साथ, नाइंसाफी नहीं करेंगे बर्दाश्त

ट्रेंडिंग वीडियो