CG News: मामले में दो आरोपी गिरफ्तार: मंत्री टंकराम
सोमवार को राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने
रायपुर में अस्पताल जाकर पीड़ित किसान से मुलाकात की। उन्होंने डॉक्टरों से किसान के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। परिजनों को भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के पक्ष में खड़ी है। किसी भी तरह की नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री ने बताया कि मामले में दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
हालांकि, हमले का मास्टरमाइंड मिलर रौनक अग्रवाल अभी भी फरार है। मंत्री ने कहा कि फरार अरारोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को जल्द से जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं, सरकार ने मामले में संलिप्त दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया है। मंत्री ने कहा, हम किसी भी आरोपी को बख्शने के पक्ष में नहीं हैं। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
किसान को जान से मारने की धमकी
CG News: किसान से मारपीट मामले में पुलिस ने पूर्व सरपंच देवनारायण साहू और मुंशी शत्रुघ्न नवरंगे को हिरासत में लिया है। बता दें कि 1 अप्रैल की रात 12.30 बजे
किसान डांस प्रतियोगिता से अपने घर लौट रहा था। इस दौरान आरोपी नवरंगे ने किसान को जान से मारने की धमकी दी।
जबरदस्ती अपनी स्कूटी में बिठाकर घर ले गया। घर पहुंचने पर दोनों आरोपियों ने प्रार्थी के साथ अश्लील गाली-गलौज की। लाठी-डंडा, जूते-चप्पल से उसे बेरहमी से पीटा। घटना के बाद प्रार्थी ने हथबंद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे फरार मिलर रौनक अग्रवाल के बारे में पूछताछ की जा रही है।