scriptPM Awas का चल रहा था निर्माण कार्य, अचानक करंट लगने से 2 सगे भाइयों की मौत, परिवार में छाया मातम | 2 brothers died due to electric shock while constructing PM house | Patrika News
बलोदा बाज़ार

PM Awas का चल रहा था निर्माण कार्य, अचानक करंट लगने से 2 सगे भाइयों की मौत, परिवार में छाया मातम

Chhattisgarh Incident News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में करंट लगने से 2 सगे भाइयों की मौत हो गई। ग्राम कसियारा में बुधवार को दोनों अपने घर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण कार्य कर रहे थे…

बलोदा बाज़ारMar 20, 2025 / 11:55 am

Khyati Parihar

PM Awas का चल रहा था निर्माण कार्य, अचानक करंट लगने से 2 सगे भाइयों की मौत, परिवार में छाया मातम
PM Awas Yojna: बलौदाबाजार जिले के लवन तहसील के कासियारा गांव में बुधवार दोपहर करीब 1.30 बजे दर्दनाक हादसे में 2 सगे भाइयों की मौत हो गई। ये दोनों पीएम आवास के तहत भवन निर्माण का काम कर रहे थे।
घटना लवन थाना क्षेत्र की है। दोनों राज मिस्त्री का काम करते थे और खुद का घर बना रहे थे। घटना के बाद परिजन तुरंत दोनों को बलौदाबाजार जिला अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में 42 साल के तुकाराम पटेल और 26 साल के सोमनाथ पटेल शामिल हैं। इनकी मौत की वजह हाइटेंशन तार है, जो निर्माणाधीन घर की छत से महज एक से डेढ़ मीटर ऊपर से गुजरी थी।
यह भी पढ़ें

CG News: बिजली बनी काल! छत्तीसगढ़ में करंट लगने से 2 भाई समेत 3 की मौत, गांव में पसरा मातम

परिवार में शोक की लहर

दोनों भाई निर्माण के दौरान हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गए। उन्हें जबरदस्त झटका लगा। इससे वे गंभीर रूप से झुलस गए और बेहोश हो गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और परिवार ने उन्हें गंभीर हालत में बलौदाबाजार जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद लवन पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम और बिजली विभाग को घटनास्थल पर बुलाया।
PM Awas का चल रहा था निर्माण कार्य, अचानक करंट लगने से 2 सगे भाइयों की मौत, परिवार में छाया मातम
इन्होंने बारीकी से मुआयना किया। घटना से मृतकों के परिवारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। गांववालों ने प्रशासन से उचित मुआवजे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस बीच सवाल उठ रहा है। पीएम आवास के निर्माण में मजदूरों की सुरक्षा को लेकर क्या प्रशासन गंभीर है?

Hindi News / Baloda Bazar / PM Awas का चल रहा था निर्माण कार्य, अचानक करंट लगने से 2 सगे भाइयों की मौत, परिवार में छाया मातम

ट्रेंडिंग वीडियो