scriptCG Accident: हाइवा और ई-रिक्शा के बीच टक्कर, एक की मौत दूसरा हुआ घायल | Collision between Hiva and e-rickshaw, one dead | Patrika News
बालोद

CG Accident: हाइवा और ई-रिक्शा के बीच टक्कर, एक की मौत दूसरा हुआ घायल

CG Accident: तेज रफ्तार हाइवा ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस घटना में ई रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया और चालक अशोक चंद्राकर की मौत हो गई। सवार सुरेश कुमार घायल हो गए।

बालोदFeb 26, 2025 / 02:12 pm

Love Sonkar

CG Accident: हाइवा और ई-रिक्शा के बीच टक्कर, एक की मौत दूसरा हुआ घायल
CG Accident: अर्जुन्दा थाना अंतर्गत ग्राम भरदाकला के पास सोमवार शाम 5 बजे तेज रफ्तार हाइवा ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस घटना में ई रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया और चालक अशोक चंद्राकर की मौत हो गई। सवार सुरेश कुमार घायल हो गए।
यह भी पढ़ेँ: Road Accident: नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा! बस्तर के राजा की कार ने वाहन को मारी टक्कर, 12 घायल

अशोक चंद्राकर अपने ई-रिक्शा क्रमांक सीजी 07 सीआर 4886 से सुरेश चंद्राकर निवासी ग्राम कचांदुर के साथ अपनी बहन के घर ग्राम जंगलेसर (राजनांदगांव) गए थे। वहां से अपने गांव कचांदुर आते समय ग्राम भरदाकला के आगे राजनांदगांव-गुंडरदेही मार्ग पर हाइवा क्रमांक सीजी 08 एएच 9635 के चालक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी।
प्रार्थी संतोष चंद्राकर ने थाना अर्जुंदा में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने धारा 281, 125 ए 106 (1) बीएनएस अपराध पंजीबद्ध कर पंचनामा एवं विवेचना कार्रवाई में लिया गया।

Hindi News / Balod / CG Accident: हाइवा और ई-रिक्शा के बीच टक्कर, एक की मौत दूसरा हुआ घायल

ट्रेंडिंग वीडियो