प्राप्त जानकारी के अनुसार बेल्थरा रोड की रहने वाली एक महिला ने उभांव थानाक्षेत्र में एक शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि शिकायत के अनुसार उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए जयप्रकाश नाम के युवक से हुई । बाद में उस युवक ने उस युवती से देवरिया के एक मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद जयप्रकाश ने उसे बताया कि उसका नाम गुफरान है। ये बात सुन कर युवती के पैरों तले जमीन खिसक गई। युवक ने उस पर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बनाया। धर्म परिवर्तन न करने पर उसने उसके वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी दी।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर की गिरफ्तारी
पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है।
उभांव के थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (बलात्कार के लिए सजा), 61 (2) (आपराधिक साजिश में शामिल होना), 304 (2) (छीनना), 318 (4) (धोखाधड़ी) और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुफरान को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।