बालाघाट में एक बस में एकाएक आग लग गई। देखते ही देखते बस आग की लपटों से घिर गई। बारातियों से भरी बस में करीब 40 लोग सवार थे। बस में आग लगी देख विधायक ने दमकल विभाग को सूचना दी जिसपर तुरंत दमकल मौके पर पहुंची और आग बुझाई।
आग लगते ही सभी सवार बस से बाहर भाग लिए जिससे कोई जनहानि नहीं
खास बात यह है कि भीषण आगजनी के बाद भी बस में सवार सभी बाराती सुरक्षित रहे। दरअसल आग लगते ही सभी सवार बस से बाहर भाग लिए जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने बताया कि देर रात रामपायली थाना के बासी गांव के पास बस में आग लग गई। बस चिचगांव से बारातियों को लेकर अंसेरा जा रही थी तभी ये हादसा हो गया।
इधर रविवार को बुरहानपुर जिले के निम्बोला में एक बस पलट गई। इससे 10 यात्रियों को मामूली चोटें आईं। इंदौर इच्छापुर नेशनल हाईवे पर झांझर गांव के पास एक कार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ।