scriptवर्षों से लंबित मांगों को लेकर सहकारिता कर्मचारियों ने भरी हुंकार | Patrika News
बालाघाट

वर्षों से लंबित मांगों को लेकर सहकारिता कर्मचारियों ने भरी हुंकार

मांग पूरी करने के लिए 4 दिनों का दिया अल्टीमेटम
3 मार्च को सीएम हाउस का घेराव कर 1 दिवसीय धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी

बालाघाटFeb 27, 2025 / 10:34 pm

mukesh yadav

मप्र सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सौंपा ज्ञापन

मप्र सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सौंपा ज्ञापन

बालाघाट. वर्षों से लंबित अपनी विभिन्न सूत्रीय मांगे पूरी न होने से सहकारिता कर्मचारी प्रदेश सरकार से खासा नाराज है। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बार-बार आवेदन निवेदन करने और ज्ञापन सौंपने के बावजूद भी उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है। अपनी नाराजगी जताते हुए अब सहकारिता कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किए जाने की रणनीति बनाई है। जानकारी देने और वर्षो से लंबित जिला व प्रदेश स्तरीय विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को सहकारिता कर्मचारियों ने जिला सहकारी बैंक मर्यादित बालाघाट में एक ज्ञापन सौपा है।
मप्र सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सौंपे गए इस ज्ञापन में वेतनमान वृद्धि एपदोन्नति, वादे के मुताबिक अतिरिक्त भुगतान सहित अन्य स्थानीय व प्रदेश स्तरीय मांगों को तत्काल पूरा किए जाने के लिए महासंघ द्वारा शासन को 4 दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है। उन्होंने अल्टीमेटम के इन 4 दिनों के भीतर मांग पूरी न होने पर प्रदेश के समस्त कर्मचारियों को साथ लेकर भोपाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी दी है।
इन मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
मुख्यमंत्री, सहकारिता मंत्री और खाद्य मंत्री के नाम सौंप गए इस ज्ञापन में मप्र सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ द्वारा नियमित सेवा नियमानुसार वेतन का भुगतान करने, सभी कर्मचारी के वेतन में वृद्धि किए जाने, पैक्स कर्मचारियों को बैंक में चयनित करने, तत्काल पदोन्नति किए जाने, अक्टूबर 2023 से वादे के अनुरूप 3000 रुपए प्रति विक्रेता वेतन देने और कोरोना काल में ऑफलाइन बांटे गए खाद्यान्न को पीएसओ मशीन से काटे जाने और जिला स्तर पर प्रशासन द्वारा कर्मचारियों पर की जा रही कार्रवाई को रोके जाने की गुहार लगाई है। उन्होंने स्थानीय सहित प्रदेश स्तर की समस्त मांगों को तत्काल पूरा किए जाने की गुहार लगाते हुए मांग पूरी न होने पर 3 मार्च को भोपाल पहुंचकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी दी है।
इन मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
मुख्यमंत्री, सहकारिता मंत्री और खाद्य मंत्री के नाम सौंप गए इस ज्ञापन में मप्र सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ द्वारा नियमित सेवा नियमानुसार वेतन का भुगतान करने, सभी कर्मचारी के वेतन में वृद्धि किए जाने, पैक्स कर्मचारियों को बैंक में चयनित करने, तत्काल पदोन्नति किए जाने, अक्टूबर 2023 से वादे के अनुरूप 3000 रुपए प्रति विक्रेता वेतन देने और कोरोना काल में ऑफलाइन बांटे गए खाद्यान्न को पीएसओ मशीन से काटे जाने और जिला स्तर पर प्रशासन द्वारा कर्मचारियों पर की जा रही कार्रवाई को रोके जाने की गुहार लगाई है। उन्होंने स्थानीय सहित प्रदेश स्तर की समस्त मांगों को तत्काल पूरा किए जाने की गुहार लगाते हुए मांग पूरी न होने पर 3 मार्च को भोपाल पहुंचकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी दी है।

Hindi News / Balaghat / वर्षों से लंबित मांगों को लेकर सहकारिता कर्मचारियों ने भरी हुंकार

ट्रेंडिंग वीडियो