Bahraich Crime:
बहराइच जिले के हरदी थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात कंबाइन मशीन से गेहूं कटाई के समय मशीन अचानक रुक गई। जब मशीन संचालक ने नीचे उतर कर देखा तो उसमें किसी बालक के शरीर के टुकड़े फंसे थे। यह देखते ही मशीन संचालक और खेत मालिक के होश उड़ गए। तत्काल इसकी सूचना गांव और पुलिस को दी गई। सूचना पर गांव के लोग और पुलिस पहुंच गई। छानबीन शुरू की गई तो पता चला कि होली के दहन के दिन गायब हुए मोनू के रूप में बालक के कपड़ों से उसकी पहचान हुई। शव मिलने की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव के अवशेष को इकट्ठा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
होलिका के दहन के दिन गायब हुआ बालक 21 दिन बाद टुकड़ों में मिला शव
बहराइच जिले के हरदी थाना के गांव देवरायपुर का रहने वाला गोपाल यादव का बेटा मोनू 10 वर्ष होलिका दहन के दिन से अचानक गायब हो गया था। 21 दिन बाद गांव के ही एक लोग अपना गेहूं कंबाइन मशीन से कटवा रहे थे। इस दौरान उनके खेत में बालक का क्षत विक्षत शव मिला। कपड़े देखकर पिता गोपाल यादव ने उसकी पहचान अपने बेटे मोनू 10 वर्ष के रूप में की। ग्रामीणों के अनुसार खेत में खून के धब्बे भी कहीं नहीं दिखाई पड़े। ग्रामीणों के बीच इस बात की चर्चा थी। कि हत्या कहीं और की गई है। और शव को गेहूं के खेत में लाकर फेंक दिया गया है। Gonda: तीन दिनों से लापता बलरामपुर के अनुदेशिका की गला घोटकर हत्या, गोंडा में मिला शव
थाना प्रभारी बोले- जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई
हरदी थाना प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर जांच की है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस हर एंगल से पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।