Bahraich News:
बहराइच जिले के जरवल रोड थाना के गांव हरचंदा के रहने वाले सज्जन पुत्र दिलशाद अपने मकान की रंगाई पुताई कर रहे थे। सज्जन के मुताबिक उनके यहां मकान की पेंटिंग करने के लिए चार श्रमिक लगे थे। इनमें गोंडा जिले के कटरा बाजार थाना के गांव बरवटपुर के रहने वाले बाबू 35 वर्ष पुत्र हसन तथा अफजल पुत्र सालार मकान पेंटिंग का काम करते थे। शनिवार की दोपहर बाद लोहे की सीढ़ी को एक छोर से दूसरे छोर की तरफ ले जा रहे थे घर के समीप से बिजली की एचटी लाइन गई थी अचानक लोहे की सीढ़ी बिजली की लाइन में छू गई। जिससे दोनों श्रमिकों बेहोश हो गिर पड़े आसपास के लोगों की सहायता से उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। घटना की सूचना परिजनों को दी गई। कुछ देर बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
प्रभारी निरीक्षक बोले- मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
प्रभारी निरीक्षक जनरल रोड ने बताया कि सूचना पर तत्काल पहुंचकर लोगों का बयान दर्ज किया गया। घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल की गई। दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।