Bahraich News:
बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली के गांव जगन्नाथपुर नहर के समीप दूसरी तरफ खाली पड़ी जमीन पर एक युवती की सिर कटा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शुक्रवार को देखा तो भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। उसी में से किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्रामीणों के अनुसार शव एक दिन पुराना लग रहा
ग्रामीणों के मुताबिक युवती का शव एक दिन पुराना लग रहा है। सिर गायब है। ऐसे में माना जा रहा है कि उसकी गला रेत कर हत्या की गई है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ बोले- युवती की पहचान और खुलासे के लिए लगाई गई टीम
इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदुम्न सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि युवती की उम्र 20 से 25 वर्ष के आसपास लग रही है। उन्होंने बताया कि युवती की पहचान और घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।