scriptBahraich News: युवती की सिर कटा शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी | Patrika News
बहराइच

Bahraich News: युवती की सिर कटा शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी

Bahraich News: यूपी के बहराइच जिले में युवती का सिर कटा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

बहराइचMar 07, 2025 / 06:52 pm

Mahendra Tiwari

Bahraich News

घटनास्थल पर जुटे ग्रामीण

Bahraich News: बहराइच जिले की एक गांव में नहर के समीप एक युवती का सर कटा शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की। शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई करने में जुट गई है।
Bahraich News: बहराइच जिले के नानपारा कोतवाली के गांव जगन्नाथपुर नहर के समीप दूसरी तरफ खाली पड़ी जमीन पर एक युवती की सिर कटा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शुक्रवार को देखा तो भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। उसी में से किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ग्रामीणों के अनुसार शव एक दिन पुराना लग रहा

ग्रामीणों के मुताबिक युवती का शव एक दिन पुराना लग रहा है। सिर गायब है। ऐसे में माना जा रहा है कि उसकी गला रेत कर हत्या की गई है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें

Gonda News: खेलकूद से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है- प्राचार्य

सीओ बोले- युवती की पहचान और खुलासे के लिए लगाई गई टीम

इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदुम्न सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि युवती की उम्र 20 से 25 वर्ष के आसपास लग रही है। उन्होंने बताया कि युवती की पहचान और घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।

Hindi News / Bahraich / Bahraich News: युवती की सिर कटा शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो