पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने दूदू पंचायत को सीधा जिला बनाया गया था और दूदू पंचायत को चतुर्थ श्रेणी नगर पालिका फिर नगर पालिका से नगर परिषद बनाया था लेकिन सरकार बदलते ही दूदू को जिला समाप्त करने बाद अब दूदू नगर परिषद को भी चतुर्थ श्रेणी की नगर पालिका घोषित किया है। दूदू जिला खत्म करने के बाद जिला स्तर के कई कार्यालय पहले ही यहां बंद हो चुके हैं। जिसका खमियाजा दूदू विधानसभा क्षेत्र के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
दूदू विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस को-ऑर्डिनेटर पं.दुर्गादत्त शर्मा ने भाजपा सरकार पर दूदू की जनता के साथ खिलवाड एवं दूदू के हितों पर कुठाराघात का आरोप लगाया है। शर्मा ने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा पहले तो दूदू जिला को समाप्त कर दिया और अब दूदू की नगर परिषद को नगर पालिका बना दिया गया। इससे दूदू की जनता का भविष्य अंधकार मय हो रहा है। उप मुख्यमंत्री की चुप्पी भी आश्चर्यजनक है।
दूदू के पूर्व विधायक बाबूलाल नागर ने कहा कि दूदू विधानसभा क्षेत्र का कोई धणीं-धोरी नहीं है। कांग्रेस सरकार में दूदू को जिला बनाकर देश में पहचान बनाई थी, जो अब खत्म हो गई है। भाजपा सरकार में लगातार दूदू को नुकसान हो रहा है। आने वाले चुनावों में जनता भाजपा को सबक सीखा देगी।
–डाॅ.प्रेमचंद बैरवा, डिप्टी सीएम