जब सास बीनाबाई ने पैसे देने से मना किया तो आरोपी ने चावल बेचने की बात कही। इस पर भी मना करने पर आरोपी इंदरसिंह ने गुस्से में आकर घर में रखी कुल्हाड़ी से हमला कर अपनी पत्नी बीनाबाई के सिर, मुंह, नाक और आंख के पास वार कर उसकी हत्या कर दी। इस पर थाना अंजड़ में धारा 103 (1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
शादी समारोह से किया गिरफ्तार
घटना की गंभीरता को देख थाना प्रभारी अंजड़ ने एसपी जगदीश डावर एवं वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। एसपी ने आरोपी की शीघ्र गिरतारी के निर्देश दिए। इसके तहत एसडीओपी दिनेशसिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी नारायण रावल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने मात्र 12 घंटे के भीतर फरार आरोपी इंदरसिंह पिता खारसिंह खर्ते को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद की गई।
न्यायिक अभिरक्षा में भेजा
आरोपी को 15 अप्रैल को न्यायालय अंजड़ में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। कार्रवाई में नारायण रावल थाना प्रभारी, उप निरीक्षक सुरेश मुवे, उप निरीक्षक महावीर चंदेल, उप निरीक्षक बीएस चौहान, सहायक उप निरीक्षक दिलीप मुवेल, प्रधान आरक्षक अजय यादव, प्रधान आरक्षक रविंद्र चौहान, प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर चौहान मौजूद रहे।