scriptशराब के लिए पैसे नहीं दिए तो पति बना हैवान, पत्नी पर किया कुल्हाड़ी से हमला | Husband killed wife for not giving money for alcohol in a heart wrenching incident in badwani mp | Patrika News
बड़वानी

शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो पति बना हैवान, पत्नी पर किया कुल्हाड़ी से हमला

heart wrenching incident: मध्य प्रदेश के बड़वानी में शराब के आदी एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इस दिल दहला देने वाली घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

बड़वानीApr 16, 2025 / 12:40 pm

Akash Dewani

Husband killed wife for not giving money for alcohol in a heart wrenching incident in badwani mp
heart wrenching incident: मध्य प्रदेश के बड़वानी में एक सनसनीखेज घटना ने सबका दिल दहला दिया है। यहां शराब के लिए रुपए नहीं देने पर पति ने कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को 12 घंटे में एक शादी समारोह से गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्त्री शिवानी पति अमित खर्ते (21) निवासी वार्ड 6 गायबैड़ा अंजड़ ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 14 अप्रैल को दोपहर करीब 3 बजे उसके ससुर इंदरसिंह खर्ते ने शराब के लिए पैसे मांगे।
जब सास बीनाबाई ने पैसे देने से मना किया तो आरोपी ने चावल बेचने की बात कही। इस पर भी मना करने पर आरोपी इंदरसिंह ने गुस्से में आकर घर में रखी कुल्हाड़ी से हमला कर अपनी पत्नी बीनाबाई के सिर, मुंह, नाक और आंख के पास वार कर उसकी हत्या कर दी। इस पर थाना अंजड़ में धारा 103 (1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

शादी समारोह से किया गिरफ्तार

घटना की गंभीरता को देख थाना प्रभारी अंजड़ ने एसपी जगदीश डावर एवं वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। एसपी ने आरोपी की शीघ्र गिरतारी के निर्देश दिए। इसके तहत एसडीओपी दिनेशसिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी नारायण रावल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने मात्र 12 घंटे के भीतर फरार आरोपी इंदरसिंह पिता खारसिंह खर्ते को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद की गई।

न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

आरोपी को 15 अप्रैल को न्यायालय अंजड़ में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। कार्रवाई में नारायण रावल थाना प्रभारी, उप निरीक्षक सुरेश मुवे, उप निरीक्षक महावीर चंदेल, उप निरीक्षक बीएस चौहान, सहायक उप निरीक्षक दिलीप मुवेल, प्रधान आरक्षक अजय यादव, प्रधान आरक्षक रविंद्र चौहान, प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर चौहान मौजूद रहे।

Hindi News / Badwani / शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो पति बना हैवान, पत्नी पर किया कुल्हाड़ी से हमला

ट्रेंडिंग वीडियो