नवनीत सिंह चहल को 14 सितंबर 2024 को आजमगढ़ जिले का डीएम बनाया गया था। आजमगढ़ कलेक्टर के रूप में नवनीत सिंह का कार्यकाल काफी कम रहा है। हालांकि नवनीत सिंह चहल के पहले आजमगढ़ के डीएम रहे विशाल भारद्वाज जिले में 29 महीने तक अपना कार्यकाल पूरा किए थे। रविंद्र कुमार 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। ये बिहार के बेगूसराय के मूल निवासी हैं।
बरेली डीएम रहते आये थे चर्चे में
बरेली के जिलाधिकारी रहते हुए इनकी कई उपलब्धियां रही है। उन्होंने 15 स्कूलों में एस्ट्रोनॉमी लैब का निर्माण करवाए है। गोवंश संरक्षण के लिए 100 से अधिक गौशालाओं का निर्माण करवाया।147 अन्नपूर्णा सेंटरों को शुरू करवाए इसके अलावा रामगंगा के चौबारी घाट पर महाआरती की शुरुआत भी इन्ही द्वारा ही शुरू करवाई गई ।