scriptAzamgarh News: मुस्लिम युवती ने हिंदू रीति रिवाज से प्रेमी से की शादी | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: मुस्लिम युवती ने हिंदू रीति रिवाज से प्रेमी से की शादी

आजमगढ़ जिले में एक मुस्लिम युवती ने हिंदू रीति रिवाज से अपने हिंदू प्रेमी से शादी कर ली है। दोनों काफी खुश थे।

आजमगढ़Apr 17, 2025 / 10:05 pm

Abhishek Singh

आजमगढ़ जिले में एक मुस्लिम युवती ने हिंदू रीति रिवाज से अपने हिंदू प्रेमी से शादी कर ली है। दोनों काफी खुश थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुस्लिम युवती सदमा नूरी ने अपने हिंदू प्रेमी राजा बाबू प्रजापति के साथ गुरुवार को मंदिर में सात फेरे लेकर नई जिंदगी की शुरुआत की।

शादी के बाद सदमा ने बदला नाम

शादी के बाद सदमा ने अपना नाम बदलकर रानी रख लिया। यह विवाह शहर के पुरानी कोतवाली स्थित शिव मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुआ, जिसमें विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के सदस्यों ने साक्षी की भूमिका निभाई और नवदंपति को सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया।

मुबारकपुर थाना क्षेत्र के निवासी राजा बाबू विहिप के सदस्य हैं। राजा बाबू प्रजापति की उनके मोहल्ले की रहने वाली सदमा नूरी का प्रेम फरवरी 2025 में परवान चढ़ा। तीन महीने के प्रेम के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया, लेकिन धर्म आड़े आ गया। राजा बाबू ने अपने संगठन से मदद मांगी। गुरुवार को पहले कोर्ट मैरिज हुई और फिर शिव मंदिर में वैदिक रीति-रिवाज से शादी संपन्न हुई। राजा बाबू ने रानी की मांग में सिंदूर भरा, दोनों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और एक-दूसरे को जयमाला पहनाई। शादी में राजा बाबू के परिजन मौजूद थे, लेकिन रानी के परिवार वाले शामिल नहीं हुए। नवदंपति शादी के बाद बेहद खुश नजर आए। विहिप के प्रांत संयोजक (गोरखपुर क्षेत्र) गौरव रघुवंशी ने बताया कि राजा बाबू हमारे कार्यकर्ता हैं। उन्होंने सदमा से प्रेम और शादी की इच्छा जताई थी। धर्म की अड़चन को दूर कर आज कोर्ट और मंदिर में उनकी शादी संपन्न हुई।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: मुस्लिम युवती ने हिंदू रीति रिवाज से प्रेमी से की शादी

ट्रेंडिंग वीडियो