आपको बता दें कि पुलिस इस समय खोए हुए मोबाइल फोन को बरामद करने के लिए अभियान चला रही है।
गुमशुदा मोबाइल धारक सीईआईआर पोर्टल पर आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज कराते हैं। जिन्हे बरामद करने के लिए सीसीटीएनएस प्रभारी को निर्देशित किया गया है। इसके बाद पुलिस मॉनिटरिंग कर कार्रवाई करती है। फरवरी 2024 से गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
फरवरी 2024 से माह फरवरी 2025 तक कुल 1446 एंड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 2.57 करोड़ रुपये) बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किया जा चुका है। मार्च 2025 में पुलिस ने जनपद में खोए हुए कुल 109 एंड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 23 लाख रूपये) को सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से बरामद किया हैं । रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने पुलिस लाइन भागार में प्रत्येक स्वामियों को उनके खोए हुए मोमाबाइ फोन सुपुर्द किये। एसपी ग्रामीण ने बताया कि अबतक 14 माह में कुल 1555 एंड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 2.80 करोड़ रुपये) को बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किया जा चुका है।