scriptAzamgarh News: भाई बहनों ने किया धमाल, यूपी बोर्ड परीक्षा में पूरे जिले में किया टॉप | Patrika News
आजमगढ़

Azamgarh News: भाई बहनों ने किया धमाल, यूपी बोर्ड परीक्षा में पूरे जिले में किया टॉप

पवायीपुर थानाक्षेत्र के निट्ठूपुर गांव के रहने वाले गांव के रहने वाले भाई बहन ने पूरे जिले में टॉप करके धमाल मचा दिया।

आजमगढ़Apr 26, 2025 / 10:23 pm

Abhishek Singh

आजमगढ़ जिले के पवायीपुर थानाक्षेत्र के निट्ठूपुर गांव के रहने वाले गांव के रहने वाले भाई बहन ने पूरे जिले में टॉप करके धमाल मचा दिया।


जहां एक तरफ बहन श्रुति यादव ने 600 में से 572 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं उसके छोटे भाई अंकुर यादव ने 600 में से 561 अंक प्राप्त करके जिले में 10 वां स्थान प्राप्त किया। बच्चों की इस सफलता से उनके पिता प्रेमनाथ और माता दोनों बेहद उत्साहित हैं। बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले ये दोनों लोग प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। दोनों बच्चे बड़े हो कर डॉक्टर बनना चाहते है।
कठिन परिश्रम मेहनत और जुनून के दम पर भाई बहनों ने यूपी बोर्ड परीक्षा में अपनी बुलंदी के झंडा गाड़ दिए। आजमगढ़ जिले के सबसे बॉर्डर वाले इलाके मिठूपुर के रहने वाले इन भाई बहनों ने विषम परिस्थितियों के बावजूद भी हार नहीं मानी।
आज परिणाम सबके सामने हैं। जिले में हाई स्कूल की परीक्षा में 86038 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें 78867 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जबकि 73382 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। ऐसे में इसका प्रतिशत 93.5 प्रतिशत है।
वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 93961 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जबकि 87507 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। इसके साथ ही 64948 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। ऐसे में 74.22 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए।

Hindi News / Azamgarh / Azamgarh News: भाई बहनों ने किया धमाल, यूपी बोर्ड परीक्षा में पूरे जिले में किया टॉप

ट्रेंडिंग वीडियो