उत्तर प्रदेश के औरैया के सिद्धार्थ इंटर कॉलेज में नकल कराई जा रही थी। इसका खुलासा तब हुआ जब एसडीएम के नेतृत्व में सचल दस्ता मौके पर पहुंचा। इंटर कॉलेज के कक्ष नंबर एक में स्कूल कर्मचारी कुलदीप कुमार रजिस्टर लेकर नकल कर रहा था। चेकिंग के दौरान जानकारी हुई की ही रजिस्टर के पीछे जीव विज्ञान के के प्रश्नों के उत्तर लिखे हैं। जिससे छात्रा नकल कर रहा था।
स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तहरीर पर मुकदमा
सचल दस्तक टीम के सदस्यों ने कुलदीप कुमार के हाथ से रजिस्टर लेने का प्रयास किया तो कालेज कर्मचारी, मैनेजमेंट और स्थानीय लोगों ने टीम पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। टीम के साथ अभद्रता और धक्का-मुक्की की गई। स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने बिधूना थाना में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। तहरीर के आधार पर संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक?
एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें केंद्र व्यवस्थापक और इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल आंचल शाक्य, मैनेजर देवेश शाक्य, कॉलेज कर्मचारी कुलदीप सहित स्कूल मैनेजमेंट और स्थानीय लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने अंचल शाक्य और कुलदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। अदालत में पेश करने के साथ ही उन्हें जेल भेज दिया गया है।