scriptयूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल अपडेट; सपा सांसद की बहन सहित दो गिरफ्तार | UP Board exam cheating update; Two arrested including SP MP sister | Patrika News
औरैया

यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल अपडेट; सपा सांसद की बहन सहित दो गिरफ्तार

UP Board exam cheating update Two arrested including SP MP sister औरैया में यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान नकल करने को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सपा सांसद की बहन सहित दो को गिरफ्तार किया है। इस मामले में सपा सांसद भी नामजद है।‌जिनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।‌

औरैयाMar 05, 2025 / 07:05 am

Narendra Awasthi

परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते डीएम और एसपी
UP Board exam cheating update, Two arrested including SP MP sister औरैया के भटौरा बिधूना स्थित सिद्धार्थ इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र में सचल दस्ते के साथ हुई अभद्रता और धक्का-मुक्की मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। संसद की बहन सहित दो को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ नये केंद्र व्यवस्थापक की नियुक्ति की गई है। मामला नकल से जुड़ा हुआ है। जब जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम और स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्र के निरीक्षण के लिए पहुंची तो वहां कॉलेज कर्मचारी रजिस्टर से नकल कर रहा था। टीम ने रजिस्टर को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया तो अभद्रता और धक्का मुखी की गई। तहरीर के आधार पर थाना में संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें सांसद देवेश शाक्य का भी नाम है।
यह भी पढ़ें

यूपी बोर्ड की परीक्षा 2025 में नकल: सपा सांसद सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के औरैया के सिद्धार्थ इंटर कॉलेज में नकल कराई जा रही थी। इसका खुलासा तब हुआ जब एसडीएम के नेतृत्व में सचल दस्ता मौके पर पहुंचा। इंटर कॉलेज के कक्ष नंबर एक में स्कूल कर्मचारी कुलदीप कुमार रजिस्टर लेकर नकल कर रहा था। चेकिंग के दौरान जानकारी हुई की ही रजिस्टर के पीछे जीव विज्ञान के के प्रश्नों के उत्तर लिखे हैं। जिससे छात्रा नकल कर रहा था।
यह भी पढ़ें

गजब: यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में अपनों की जगह परीक्षा देने पहुंचे चार शिक्षक, पांच के खिलाफ कार्रवाई

स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तहरीर पर मुकदमा

सचल दस्तक टीम के सदस्यों ने कुलदीप कुमार के हाथ से रजिस्टर लेने का प्रयास किया तो कालेज कर्मचारी, मैनेजमेंट और स्थानीय लोगों ने टीम पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। टीम के साथ अभद्रता और धक्का-मुक्की की गई। स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने बिधूना थाना में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। तहरीर के आधार पर संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक?

एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें केंद्र व्यवस्थापक और इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल आंचल शाक्य, मैनेजर देवेश शाक्य, कॉलेज कर्मचारी कुलदीप सहित स्कूल मैनेजमेंट और स्थानीय लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने अंचल शाक्य और कुलदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। अदालत में पेश करने के साथ ही उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Hindi News / Auraiya / यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल अपडेट; सपा सांसद की बहन सहित दो गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो