ट्रैक्टर की ठोकर से मंदिर ढहा, मौके पर ही बहन और भाई की मौत
मढ़ा माछी गांव निवासी अजय पाल सेंगर पुत्र हरनाम सिंह शनिवार को अपनी पुत्रियों कजरी, साक्षी व पुत्र रौनक के साथ गांव में बने हनुमान मंदिर के चबूतरे पर बैठे थे। मंदिर के पास ही ट्रैक्टर चने की फसल की मड़ाई कर रहा था। ट्रैक्टर की मड़ाई करते समय अचानक ट्रैक्टर मंदिर के पिलर से टकरा गया। जिससे पिलर के साथ मंदिर भर भराकर ढह गया। चबूतरे में बैठे सभी लोग मंदिर के मलबे से दब गए।चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने सभी को मलबे से निकाला और एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना ले आए, जहां चिकित्सकों ने कजरी व रौनक को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल अजयपाल व साक्षी को सैफई मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में साक्षी की भी मौत हो गई।
जानकारी के बाद अधिकारियों में हड़कंप, परिजनों में कोहराम
सूचना मिलते ही कोतवाल रवि श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी मिलते ही डीएम इन्द्रमणि त्रिपाठी, एसपी अभिजीत आर शंकर, तहसीलार जितेश वर्मा ने भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना पहुंचकर घटना की जानकारी ली। राजस्व कानूनगो स्वदेश कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल रश्मी राठौर ने भी हादसे की जानकारी ली। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हादसे में भाई व दो बहन की मौत से गांव में भी शोक का माहौल है।