मेष राशि
मेष राशि में बुध गोचर मेष राशि वालों के बोलने के तरीके और सोचने के अंदाज को प्रभावित करेगा। इस समय मेष राशि वाले ज्यादा एक्टिव और कॉन्फिडेंट बनेंगे। बातचीत में स्पष्टता आएगी, बहस या चर्चा में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सकते हैं।उपाय: मंगलवार को मंदिर में भगवान गणेश को पीले फूल चढ़ाएं।
वृषभ राशि
मेष राशि में बुध का गोचर वृषभ राशि के लोगों का ध्यान आंतरिक बातों की ओर ले जाएगा। इस अवधि में वृषभ राशि वाले खुद के बारे में अधिक सोचेंगे। आप किसी से अकेले में अपनी बात शेयर करने की कोशिश करेंगे।उपाय: शुक्रवार को नेत्रहीन लोगों को सफेद मिठाई दान करें।
मिथुन राशि
मेष राशि में बुध का राशि परिवर्तन मिथुन राशि वालों को ज्यादा सामाजिक बनाएगा। दूसरों के साथ मिलकर आइडिया शेयर करेंगे। टीम वर्क या ग्रुप एक्टिविटीज में आपका दिमाग तेज चलेगा, आप खुलकर अपनी बातें रखेंगे। आप अपनी महत्वाकांक्षाओं को लेकर ज्यादा बोल्ड हो सकते हैं और ऐसे लोगों को तलाशेंगे जिनकी आपकी सोच से मेल खाते हों।उपाय: बुधवार को मंदिर के बाहर सफेद मिठाई बांटें। ये भी पढ़ेंः Mithun Saptahik Rashifal 20 To 26 April: व्यापारियों के लिए शुभ समय, साप्ताहिक मिथुन राशिफल में जानें कैसे रहेंगे अगले 7 दिन
कर्क राशि
7 मई 2025 को बुध का मेष राशि में गोचर आपका ध्यान प्रोफेशनल लाइफ की तरफ लेकर आएगा। ऑफिस में कर्क राशि वाले अपनी बात सीधे और आत्मविश्वास से रखेंगे। आप किसी प्रोजेक्ट को लीड करने या नई जिम्मेदारी उठाने के लिए पहल कर सकते हैं।उपाय: ध्यान और प्राणायाम को रूटीन में शामिल करें।
सिंह राशि
मेष राशि में बुध का गोचर सिंह राशि वालों के मन में नए विचार लाएगा। कुछ नया सीखेंगे। सिंह राशि वाले इस अवधि में धर्म, संस्कृति जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे।उपाय: पक्षियों को रोजाना दाना डालें।
कन्या राशि
बुध का मेष राशि में गोचर आपका ध्यान निवेश, इनकम टैक्स, लोन आदि की ओर ध्यान होगा। इस समय पैसा और रिश्ते पर कन्या राशि वाले कुछ गंभीर और स्पष्ट बातें कर सकते हैं।उपाय: बुधवार को हरे मूंग का दान करें।
तुला राशि
मेष राशि में बुध का राशि परिवर्तन तुला राशि वालों के पर्सनल या प्रोफेशनल क्षेत्र के रिश्तों को प्रभावित करेगा। आप ज्यादा साफ और आत्मविश्वास से भरी बात करेंगे। तुला राशि वाले अपने पार्टनर से अपने मन की बातें खुलकर कहेंगे।उपाय: हर बुधवार को हरे रंग के वस्त्र पहनें और गणेश जी को गुड़ और दूर्वा अर्पित करें। ये भी पढ़ेंः Libra Weekly Horoscope 20 To 26 April: जॉब में बदलाव के लिए अच्छा नहीं समय, साप्ताहिक तुला राशिफल में जानिए फैमिली के बड़े संकेत
वृश्चिक राशि
मेष राशि में बुध गोचर काम और लाइफस्टाइल को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करेगा। आपका दिमाग तेज चलेगा और आप कामों को असरदार तरीके से पूरा करेंगे। ऑफिस या काम की जगह पर वृश्चिक राशि वालों की बातचीत सीधी और नतीजों पर फोकस करने वाली होगी।उपाय: काम के दबाव को कम करने के लिए दिन में कम से कम 10 मिनट प्राणायाम करें।
धनु राशि
मेष राशि में बुध राशि परिवर्तन आपका दिमाग तेज करेगा। आप किसी नए क्रिएटिव एक्टिविटी या दिलचस्प प्रोजेक्ट में हाथ आजमाने के मूड में रहेंगे। प्यार के मामलों में भी धनु राशि वाले खुलकर दिल की बात करेंगे।उपाय: ॐ गं गणपतये नमः मंत्र का 108 बार जप करें।
मकर राशि
मेष राशि में बुध गोचर घर-परिवार को लेकर ज्यादा सोचने लगेंगे। आपका मन करेगा कि घर का माहौल, ज्यादा शांत और सुरक्षित हो। संभव है कि मकर राशि वाले घर में किसी बदलाव की सोचें या किसी फैमिली इश्यू को सुलझाना चाहें। बुध गोचर के बाद कोई भी फैसला जल्दबाजी में न लें। इस अवधि में आप कभी-कभी बिना पूरी प्लानिंग के एक्शन लेने के लिए आगे बढ़ सकते हैं।उपाय: घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद लें और उनसे सलाह लें।
कुंभ राशि
बुध गोचर से कुंभ राशि वालों का दिमाग तेज होगा और आप काफी एक्टिव महसूस करेंगे। नई बातें सीखने, लोगों से जुड़ने या किसी टॉपिक पर डिस्कस करने का यह बहुत अच्छा समय है।उपाय: हरी सब्जियां या हरे फल किसी जरूरतमंद को दान करें। ये भी पढ़ेंः Kumbh Saptahik Rashifal 20 To 26 April: कारोबार विस्तार से पहले आर्थिक स्थिति का जरूर करें विचार, कुंभ साप्ताहिक राशिफल में जानें भविष्य
मीन राशि
बुध का मेष राशि में गोचर मीन राशि वालों की फाइनेंशियल स्थिति को प्रैक्टिकल ढंग से सोचने के लिए प्रेरित करेगा। यह समय बजट बनाने, खर्चों पर नजर रखने या किसी नए इनकम सोर्स पर काम शुरू करने के लिए अच्छा है।उपाय: घर में तुलसी के पौधे की सेवा करें और रोज सुबह उसे जल चढ़ाएं।