scriptBudh Gochar May: बदलने वाली है ग्रहों के राजकुमार की चाल, जानिए किन राशियों का जागेगा नसीब | Budh Gochar May 2025 Mercury movement in aries Budh Rashi Parivartan in Mesh Rashi Horoscope Effect luck of zodiac signs will awaken | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

Budh Gochar May: बदलने वाली है ग्रहों के राजकुमार की चाल, जानिए किन राशियों का जागेगा नसीब

Budh Gochar May 2025: 7 मई 2025 को सुबह 4.013 बजे ग्रहों के राजकुमार बुध राशि परिवर्तन कर रहे हैं। ये बुध गोचर मेष राशि में होगा। इससे कई राशि के लोगों का नसीब जाग जाएगा। आइये जानते हैं कौन हैं वो लकी राशियां (Budh Rashi Parivartan in Mesh rashi) और किसे नुकसान हो सकता है।

भारतApr 20, 2025 / 09:00 pm

Pravin Pandey

Budh Gochar May 2025

Budh Gochar May 2025: बुध गोचर मई 2025 का प्रभाव

Budh Rashi Parivartan in Mesh Rashi Horoscope Effect: हिंदू पंचांग के अनुसार बुध 7 मई 2025 को मेष राशि में गोचर करेंगे। मेष राशि वाले लोग तेज, आत्मविश्वासी और तत्काल एक्शन लेने वाले होते हैं, जबकि बुध विचार, बातचीत और समझ के कारक ग्रह हैं। इससे मेष राशि में बुध गोचर लोगों को एनर्जेटिक, स्पष्ट और नए आइडिया वाले हो सकते हैं। हालांकि, मेष की उग्रता के कारण कभी-कभी बिना सोचे समझे भी कुछ कह सकते हैं। आइये जानते हैं विशेष रूप से मेष राशि में बुध गोचर किन लोगों को विशेष रूप से लाभ पहुंचाएगा।

मेष राशि

मेष राशि में बुध गोचर मेष राशि वालों के बोलने के तरीके और सोचने के अंदाज को प्रभावित करेगा। इस समय मेष राशि वाले ज्यादा एक्टिव और कॉन्फिडेंट बनेंगे। बातचीत में स्पष्टता आएगी, बहस या चर्चा में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सकते हैं।
इस समय आपकी बुद्धि तेज होगी और फैसले तत्काल लेने में सफल होंगे। लेकिन किसी नतीजे पर पहुंचने के लिए ढंग से सोच लें। बस ध्यान रखने की जरूरत है कि ज्यादा कड़ी बात न करें। अगर आपके मन में कोई विचार है और आप लंबे समय से टाल रहे थे तो उसे शुरू करने का अच्छा समय है।
उपाय: मंगलवार को मंदिर में भगवान गणेश को पीले फूल चढ़ाएं।

वृषभ राशि

मेष राशि में बुध का गोचर वृषभ राशि के लोगों का ध्यान आंतरिक बातों की ओर ले जाएगा। इस अवधि में वृषभ राशि वाले खुद के बारे में अधिक सोचेंगे। आप किसी से अकेले में अपनी बात शेयर करने की कोशिश करेंगे।
ये समय खुद को समझने, पुराने घाव भरने और छुपे हुए सच को जानने का भी हो सकता है। हालांकि ये समय काफी सोचने-विचारने वाला हो सकता है, लेकिन ध्यान रखें कि बात करते वक्त ज्यादा जल्दीबाजी या छुपाने की कोशिश न करें। अपने इंट्यूशन पर भरोसा करें, लेकिन बिना सोचे-समझे कोई बड़ा फैसला न लें। यह समय दिमाग की उलझनों को साफ करने का भी है, ताकि आप जिंदगी में ज्यादा साफ सोच सकें।

उपाय: शुक्रवार को नेत्रहीन लोगों को सफेद मिठाई दान करें।

मिथुन राशि

मेष राशि में बुध का राशि परिवर्तन मिथुन राशि वालों को ज्यादा सामाजिक बनाएगा। दूसरों के साथ मिलकर आइडिया शेयर करेंगे। टीम वर्क या ग्रुप एक्टिविटीज में आपका दिमाग तेज चलेगा, आप खुलकर अपनी बातें रखेंगे। आप अपनी महत्वाकांक्षाओं को लेकर ज्यादा बोल्ड हो सकते हैं और ऐसे लोगों को तलाशेंगे जिनकी आपकी सोच से मेल खाते हों।
आपकी बातचीत में जोश, स्पष्टता होगी, जिससे आप अपने ग्रुप में एक एनर्जी और मोटिवेशन का सोर्स बन सकते हैं। मेष राशि में बुध गोचर आपकी ऊर्जा आपको तेज और प्रतिस्पर्धी बना सकती है। कोशिश करें कि दूसरों की बातों को भी समझें और धैर्य रखें।

कर्क राशि

7 मई 2025 को बुध का मेष राशि में गोचर आपका ध्यान प्रोफेशनल लाइफ की तरफ लेकर आएगा। ऑफिस में कर्क राशि वाले अपनी बात सीधे और आत्मविश्वास से रखेंगे। आप किसी प्रोजेक्ट को लीड करने या नई जिम्मेदारी उठाने के लिए पहल कर सकते हैं।
इससे आपकी नई पहचान बनेगी और आपको नए मौके मिल सकते हैं। इस समय कर्क राशि वालों की बातचीत में स्पष्टता रहेगी। इस अवधि में कभी-कभी बिना सोचे फैसले ले सकते हैं, जो परेशानी का कारण बन सकते हैं। कलीग्स बातचीत में शब्दों का चयन ढंग से करें।

उपाय: ध्यान और प्राणायाम को रूटीन में शामिल करें।

सिंह राशि

मेष राशि में बुध का गोचर सिंह राशि वालों के मन में नए विचार लाएगा। कुछ नया सीखेंगे। सिंह राशि वाले इस अवधि में धर्म, संस्कृति जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे।
अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं, कोई कोर्स शुरू करना चाहते हैं या यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये समय आपके लिए बहुत बढ़िया है। नई चीजें सीखने की इच्छा बढ़ेगी। हालांकि, इस दौरान आप बहुत जल्दी अपनी राय बना सकते हैं, हालांकि बहस हो सकती है। इसलिए कोशिश करें कि दूसरों की बात भी खुले मन से सुनें।

उपाय: पक्षियों को रोजाना दाना डालें।

कन्या राशि

बुध का मेष राशि में गोचर आपका ध्यान निवेश, इनकम टैक्स, लोन आदि की ओर ध्यान होगा। इस समय पैसा और रिश्ते पर कन्या राशि वाले कुछ गंभीर और स्पष्ट बातें कर सकते हैं।
कोई पुरानी बात या दबी हुई भावना भी सामने आ सकती है, जिसे लेकर आपको अपने करीबी लोगों से खुलकर बात करनी पड़े। हालांकि इस समय आप जल्दी फैसले ले सकते हैं, विशेष रूप से पैसों पर। कोई बड़ा आर्थिक निर्णय लेने से पहले अच्छी तरह से विचार कर लें, रिश्तों में भी अपनी बात कहते समय थोड़ा नरमी बरतें। सीधी बात करना अच्छा है, लेकिन टकराव से बचना जरूरी है।

उपाय: बुधवार को हरे मूंग का दान करें।

तुला राशि

मेष राशि में बुध का राशि परिवर्तन तुला राशि वालों के पर्सनल या प्रोफेशनल क्षेत्र के रिश्तों को प्रभावित करेगा। आप ज्यादा साफ और आत्मविश्वास से भरी बात करेंगे। तुला राशि वाले अपने पार्टनर से अपने मन की बातें खुलकर कहेंगे।
ये समय नए समझौते, बातचीत या जरूरी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बढ़िया हो सकता है। बुध गोचर रिश्तों में तकरार का कारण बन सकता है। आप या सामने वाला अपनी बात मनवाने पर ज्यादा जोर देंगे तो बात बहस में बदल सकती है। इस समय संतुलन और समझदारी सबसे जरूरी है। सामने वाले की बात सुनें तभी रिश्तों में मिठास बनी रहेगी।

उपाय: हर बुधवार को हरे रंग के वस्त्र पहनें और गणेश जी को गुड़ और दूर्वा अर्पित करें।

ये भी पढ़ेंः

Libra Weekly Horoscope 20 To 26 April: जॉब में बदलाव के लिए अच्छा नहीं समय, साप्ताहिक तुला राशिफल में जानिए फैमिली के बड़े संकेत

वृश्चिक राशि

मेष राशि में बुध गोचर काम और लाइफस्टाइल को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करेगा। आपका दिमाग तेज चलेगा और आप कामों को असरदार तरीके से पूरा करेंगे। ऑफिस या काम की जगह पर वृश्चिक राशि वालों की बातचीत सीधी और नतीजों पर फोकस करने वाली होगी।
आप काम को लेकर ज्यादा सजग और एक्टिव महसूस करेंगे, जिससे बहुत सारे टास्क समय पर पूरे हो सकते हैं। इस दौरान आप कभी-कभी दूसरों पर या खुद पर जरूरत से ज्यादा दबाव डाल सकते हैं। आप बिना सोचे किसी की गलती पर कमेंट या जल्दी किसी पर जजमेंट पास कर सकते हैं। इसलिए थोड़ा संयम रखें। अपने साथ-साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखें, आपको ज्यादा काम या टेंशन से थकावट हो सकती है।

उपाय: काम के दबाव को कम करने के लिए दिन में कम से कम 10 मिनट प्राणायाम करें।

धनु राशि

मेष राशि में बुध राशि परिवर्तन आपका दिमाग तेज करेगा। आप किसी नए क्रिएटिव एक्टिविटी या दिलचस्प प्रोजेक्ट में हाथ आजमाने के मूड में रहेंगे। प्यार के मामलों में भी धनु राशि वाले खुलकर दिल की बात करेंगे।
रोमांटिक बातचीत में मस्ती और उत्साह नजर आएगा। आप अपने दिल की बात बिना झिझक कह दें। बिना सोचे किसी रिश्ते या काम में कूद सकते हैं। जो भी नया करें चाहे वो रिलेशनशिप हो या कोई क्रिएटिव प्रोजेक्ट थोड़ा सोच-समझकर कदम बढ़ाएं।

उपाय: ॐ गं गणपतये नमः मंत्र का 108 बार जप करें।

मकर राशि

मेष राशि में बुध गोचर घर-परिवार को लेकर ज्यादा सोचने लगेंगे। आपका मन करेगा कि घर का माहौल, ज्यादा शांत और सुरक्षित हो। संभव है कि मकर राशि वाले घर में किसी बदलाव की सोचें या किसी फैमिली इश्यू को सुलझाना चाहें। बुध गोचर के बाद कोई भी फैसला जल्दबाजी में न लें। इस अवधि में आप कभी-कभी बिना पूरी प्लानिंग के एक्शन लेने के लिए आगे बढ़ सकते हैं।

उपाय: घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद लें और उनसे सलाह लें।

कुंभ राशि

बुध गोचर से कुंभ राशि वालों का दिमाग तेज होगा और आप काफी एक्टिव महसूस करेंगे। नई बातें सीखने, लोगों से जुड़ने या किसी टॉपिक पर डिस्कस करने का यह बहुत अच्छा समय है।
अपने आइडिया को लोगों से शेयर करें, सोशल सर्किल बढ़ाएं या कहीं छोटा-सा ट्रिप प्लान करें, ताकि नया अनुभव कर पाएं। हालांकि, इस समय आपको थोड़ा सावधान भी रहना होगा, क्योंकि बुध गोचर के कारण आप बातों में जल्दीबाजी कर सकते हैं, जिससे गलतफहमी हो सकती है।

मीन राशि

बुध का मेष राशि में गोचर मीन राशि वालों की फाइनेंशियल स्थिति को प्रैक्टिकल ढंग से सोचने के लिए प्रेरित करेगा। यह समय बजट बनाने, खर्चों पर नजर रखने या किसी नए इनकम सोर्स पर काम शुरू करने के लिए अच्छा है।
आप पैसों से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बात करेंगे और कुछ रिस्क लेने के लिए भी तैयार रहेंगे ताकि इनकम बढ़ सके। बुध गोचर के प्रभाव से मीन राशि के लोगों द्वारा जल्दबाजी में कोई फाइनेंशियल फैसला लेने की संभावना भी बढ़ सकती है। जल्दी फायदा पाने के बजाय, लंबे समय की फाइनेंशियल सिक्योरिटी पर फोकस करें।

उपाय: घर में तुलसी के पौधे की सेवा करें और रोज सुबह उसे जल चढ़ाएं।

#Rashifal-2025 में अब तक

Hindi News / Astrology and Spirituality / Budh Gochar May: बदलने वाली है ग्रहों के राजकुमार की चाल, जानिए किन राशियों का जागेगा नसीब

ट्रेंडिंग वीडियो