script‘गूगल’ ने बचाई गर्भवती लेब्रा डॉग की जान, बन गई रक्तदान की अनोखी मिसाल | MP News Google Lebra dog saved pregnant Labra dog life with blood Donation | Patrika News
अशोकनगर

‘गूगल’ ने बचाई गर्भवती लेब्रा डॉग की जान, बन गई रक्तदान की अनोखी मिसाल

MP News: अनोखा रक्तदान, श्वानों का ब्लड ग्रुप मैच करवाकर चढ़ाया खून, गूगल लेब्रा डॉग ने गर्भवती लेब्रा को डोनेट किया ब्लड

अशोकनगरApr 05, 2025 / 10:30 am

Sanjana Kumar

MP News

MP News

MP News: रक्तदान महादान है…इंसानों को यह महादान करते कई बार देखा होगा। यदि कोई पशु रक्तदान करे तो…। सुनने में थोड़ा अजीब (Ajab Gajab) है, लेकिन यह सच है। अशोकनगर में ऐसा ही मामला सामने आया है। गर्भवती लेब्रा श्वान (Pregnant Lebra Dog) खून की कमी से पीडि़त थी। उसे ब्लीडिंग हो रही थी। उसकी नाजुक हालत देखते हुए ‘गूगल’ श्वान (लेब्रा) ने रक्तदान कर जान बचाई। इंसानों की तरह ही दोनों श्वानों का ब्लड ग्रुप भी मैच कराया गया।

गूगल लेब्रा डॉग ने खून देकर बचाई जान

सोनू रघुवंशी ने बताया कि वह लेब्रा को ब्लीडिंग के बाद पशु अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने खून का स्तर मापा तो लेवल 3.4 ही मिला। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया। खून बढ़ाने वाली दवाइयां दीं। ड्रिप लगाई, लेकिन तमाम प्रयास फेल हो गए। डॉक्टरों ने कहा, खून चढ़ाना होगा। इसके बाद मैचिंग वाले ब्लड की तलाश की गई। इसके बाद शहर के हीरेंद्र रघुवंशी ने अपने चार साल के लेब्रा श्वान ‘गूगल’ को डोनर बनाने की सहमति दे दी। इसके बाद ‘गूगल’ का खून गर्भवती लेब्रा को चढ़ा दिया।

दुर्लभ होते हैं ऐसे मामले

जानकारों की मानें तो श्वानों को खून चढ़ाया आसान नहीं होता। डोनर और रिसीवर के ब्लड की सीबीसी (कंप्लीट ब्लड काउंट) जांच पूरी करने के बाद ही खून चढ़ाया जाता है। यदि किसी के ब्लड में इंफेक्शन होता है तो ब्लड नहीं लिया जाता।

Hindi News / Ashoknagar / ‘गूगल’ ने बचाई गर्भवती लेब्रा डॉग की जान, बन गई रक्तदान की अनोखी मिसाल

ट्रेंडिंग वीडियो