अब तक निर्धारित नहीं हो पाया स्थान जिले के गठन के बाद से अब तक दो दशक से अधिक समय व्यतीत हो जाने के बावजूद आज तक यातायात विभाग और जिला प्रशासन सहित नगर पालिका ने अभी तक इसके लिए स्थान निर्धारित नहीं किया है जिस कारण नगर के इंदिरा तिराहा, अमरकंटक तिराहा, तहसील, कलेक्ट्रेट एवं बस स्टैंड और सामतपुर तिराहा के साथ ही रेलवे स्टेशन के दोनों ओर ऑटो चालक वाहनों को अव्यवस्थित ढंग से वाहनों को खड़ा कर रहे हैं।
स्थान उपलब्ध होने के बाद भी लेटलतीफी जिला मुख्यालय में ऑटो स्टैंड के लिए कई जगह पर स्थान है लेकिन आज तक इसे चिन्हित किए जाने की कार्रवाई लंबित पड़ी है। जिला चिकित्सालय के समीप, अमरकंटक तिराहे के पास, सामतपुर तिराहे के पास तथा स्टेशन के पास पुरानी सब्जी मंडी परिसर में पर्याप्त स्थान ऑटो स्टैंड के लिए उपलब्ध है इसके बावजूद यातायात विभाग और नगर पालिका अभी तक इसको लेकर के लेट लतीफी कर रहा है।
ऑटो चालक भी खुद हैं परेशान जिला मुख्यालय में ऑटो स्टैंड निर्धारित न होने से ऑटो चालक भी परेशानी से गुजर रहे हैं। आटो चालकों का कहना है कि कहीं भी स्थाई जगह निश्चित नहीं की गई है जिसकी वजह से जहां जगह मिल जाती है। वहीं वाहनों को खड़ा कर वह सवारी का इंतजार करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि रेलवे स्टेशन बस स्टैंड एवं अन्य मुख्य स्थान पर राजनीतिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होने पर पुलिस और यातायात विभाग उन्हें इन स्थानों से कहीं और वाहनों को ले जाने के लिए कह देता है।
इस बारे में जल्द ही निर्णय लेते हुए ऑटो स्टैंड निर्धारित किया जाएगा। मोतिउर रहमान, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर