गुजरात टाइटंस के शमी इस आईपीएल में सबसे ज्यादा 28 विकेट लेकर पर्पल कैप की दौड़ में भी सबसे आगे हैं। उनके बाद उनकी ही टीम के राशिद खान ने 27 और मोहित शर्मा ने 24 विकेट लिए हैं। शमी यूपी के अमरोहा से आते हैं। यूपी वालों को उम्मीद है कि इस साल पर्पल कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए मिलने वाली ट्रॉफी उनके सूबे के शमी को ही मिलेगी। अभी तक तो उनको ही ये ट्रॉफी मिलती दिख रही है। हालांकि फाइनल हो जाने तक कुछ कहना भी जल्दीबाजी होगी। राशिद खान का उनसे एक ही विकेट कम है और अफगानिस्तान का ये गेंदबाज कभी भी अपनी बॉलिंग का कमाल दिखा सकता है।

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के हर सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है। IPL सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप, 15 लाख रुपए और ट्रॉफी दी जाती है। शमी पर्पल कैप जीतते हैं तो ये आईपीएल में उनके लिए इस इनाम को पाने का पहला मौका होगा।