scriptअमरोहा पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़, कोतवाली प्रभारी घायल, 2 तस्कर गिरफ्तार | Encounter between Amroha police and cow smugglers | Patrika News
अमरोहा

अमरोहा पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़, कोतवाली प्रभारी घायल, 2 तस्कर गिरफ्तार

Amroha Police Encounter: यूपी की अमरोहा पुलिस ने शनिवार रात मुठभेड़ के दौरान दो कुख्यात गौ तस्करों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में थाना प्रभारी घायल हो गए, जबकि एक सिपाही की बुलेटप्रूफ जैकेट ने उसकी जान बचाई।

अमरोहाApr 12, 2025 / 11:18 am

Mohd Danish

Encounter between Amroha police and cow smugglers

अमरोहा पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़..

Encounter between Amroha police and cow smugglers: अमरोहा जिले की डिडौली कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार रात गौ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। मुठभेड़ के दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन बदमाशों की गोली लगने से घायल हो गए। वहीं, एक सिपाही की जान बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से बच सकी।

गौ तस्करों के पैर में लगी गोली, मौके से दो गिरफ्तार

पुलिस की जवाबी फायरिंग में गौ तस्कर शानू कुरैशी के पैर में गोली लगी। पुलिस ने मौके से घायल शानू कुरैशी और उसके साथी तंजीम कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया। घायल पुलिसकर्मी और दोनों आरोपियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अवैध असलहा, चोरी की बाइक और गौवध उपकरण बरामद

एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के पास से एक अवैध तमंचा, चोरी की मोटरसाइकिल और गौवध में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों तस्करों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और वे कई मामलों में वांछित थे।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में देवर पर आया तीन बच्चों की मां का दिल, पति को छोड़कर हो गई फरार

ऑपरेशन लंगड़ा के तहत हुई कार्रवाई

पुलिस फिलहाल पकड़े गए तस्करों से पूछताछ कर उनके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है। यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ के तहत की गई है, जो यूपी पुलिस की अपराधियों के खिलाफ सख्त नीति का उदाहरण है।

Hindi News / Amroha / अमरोहा पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़, कोतवाली प्रभारी घायल, 2 तस्कर गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो