आतंकी लिंक की जांच जारी
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव और सीपी धनप्रीत कौर ने शनिवार को जालंधर में आयोजित पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, सैदुल अमीन इस केस की मुख्य कड़ी है और उसके आतंकी संगठनों से लिंक होने की संभावना जताई जा रही है। केंद्रीय एजेंसियों ने आरोपी से कुछ डिजिटल डिवाइस भी बरामद किए हैं। डीजीपी यादव ने बताया कि घटना के कुछ घंटों के भीतर ही जालंधर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हुए ई-रिक्शा को बरामद कर लिया था। मौके से सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी सबूत भी जुटाए गए थे। इसके बाद पंजाब पुलिस ने राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और यूपी पुलिस के साथ मिलकर सैदुल को गिरफ्तार किया।
फंडिंग करने वाला भी पकड़ा गया
जांच के दौरान फंडिंग करने वाले कुरुक्षेत्र निवासी अमितोज को भी गिरफ्तार किया गया। उसके इनपुट के आधार पर सैदुल अमीन तक पहुंचा गया। शनिवार को पंजाब पुलिस, दिल्ली पुलिस, यूपी पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों के संयुक्त ऑपरेशन में सैदुल अमीन को दबोचा गया। डीजीपी ने कहा कि इस मामले में किन-किन आतंकी संगठनों का हाथ है, इसकी भी जांच चल रही है।
भाईचारे में दरार डालने की साजिश
डीजीपी यादव ने कहा कि पंजाब में दहशत फैलाने और भाईचारे को कमजोर करने की साजिश रची जा रही है। अमृतसर के मंदिर पर ग्रेनेड हमला और मनोरंजन कालिया के घर पर हमला इसी साजिश की कड़ी का हिस्सा हो सकते हैं। पुलिस की इन घटनाओं पर पूरी नजर है। वहीं, डीसीपी जांच मनप्रीत सिंह ढिल्लों को दिल्ली और यूपी भेजा गया है, जो सैदुल अमीन को पंजाब लेकर आएंगे।
मां बोली- बेटा निर्दोष है, पुलिस को गलतफहमी हुई
सैदुल अमीन अमरोहा नगर के कटरा बख्तावर मोहल्ले का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी की खबर सुनते ही उसके परिवार और मोहल्ले में सनसनी फैल गई। मां और मोहल्ले के लोग सैदुल को निर्दोष बता रहे हैं। सैदुल के पिता की तीन साल पहले मौत हो चुकी है और वह अपनी बुजुर्ग मां के साथ टूटे-फूटे घर में रहता है। वर्तमान में वह दिल्ली के शादीपुर में वेल्डिंग का काम कर रहा था। परिजनों का दावा है कि रमजान के दौरान सैदुल घर पर ही था और ईद के तीन दिन बाद ही दिल्ली गया था। 11 अप्रैल को जुमे की नमाज के बाद वह फिर से दिल्ली चला गया था।
परिजनों ने बताया कि शनिवार को पुलिस ने सैदुल के मोबाइल नंबर से उसकी मां को फोन कर गिरफ्तारी की सूचना दी थी। बात करने के दौरान सैदुल ने अपने तहेरे भाई से बात करने की बात कही, लेकिन अचानक कॉल कट गई।
मां ने बेटे के निर्दोष होने की बात कहते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। मोहल्ले के लोग भी सैदुल के समर्थन में हैं और इस मामले में न्याय की अपील कर रहे हैं।