Road accident: मातम में बदलीं होली की खुशियां: एनएच पर ट्रक की टक्कर से ससुर-दामाद की मौत
Road accident: ससुराल से ससुर के साथ वापस लौटने के दौरान नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने मारी टक्कर, होली से एक दिन पूर्व हुई दुर्घटना से परिजनों में पसरा मातम
अंबिकापुर। सरगुजा जिले के उदयपुर थाना से लगे सोनतराई के पास नेशनल हाइवे पर गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार ससुर-दामाद को टक्कर (Road accident) मार दी। तेज टक्कर से दोनों सडक़ पर सिर के बल जा गिरे। सिर से काफी मात्रा में खून बह जाने से दोनों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। दामाद अपने ससुर के साथ ससुराल से घर लौट रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। ससुर दामाद की मौत से परिजनों की होली की खुशियां मातम में बदल गईं।
Died in road accident उदयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर निवासी महेश राम 6 वर्ष अपने ससुराल ग्राम सोनतराई गया था। गुरुवार की सुबह बाइक से महेश अपने ससुर 45 वर्षीय बदलू राम के साथ अपने घर लौट रहा था। इसी बीच अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर उदयपुर थाना से लगे मुख्य मार्ग पर ट्रक ने बाइक को टक्कर (Road accident) मार दी।
Road accident इससे दोनों सिर के बल सडक़ पर जा गिरे। हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने से ससुर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से जख्मी दामाद को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुर में भर्ती कराया गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उसे भी मृत (Road accident) घोषित कर दिया।
सडक़ हादसे में एक साथ ससुर-दामाद की मौत (Road accident) से होली की खुशियां मातम में बदल गई हैं। बताया जा रहा है कि मृतक महेश अपने ससुराल सोनतराई आया था। सुबह खाना खाने के बाद ससुर को लेकर घर जा रहा था। महेश राम के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।
Hindi News / Ambikapur / Road accident: मातम में बदलीं होली की खुशियां: एनएच पर ट्रक की टक्कर से ससुर-दामाद की मौत