scriptPatrika Mahila Suraksha: छात्राओं के कमर पर हाथ मारता और गलत इशारे करता था शिक्षक, स्कूल से हटाया गया | Patrika Mahila Suraksha: Teacher removed who touch bad to girl students | Patrika News
अंबिकापुर

Patrika Mahila Suraksha: छात्राओं के कमर पर हाथ मारता और गलत इशारे करता था शिक्षक, स्कूल से हटाया गया

Patrika Mahila Suraksha: लुंड्रा विकासखंड के उरदरा मिडिल स्कूल के शिक्षक पर 8वीं की छात्राओं ने बैड टच करने, व अपशब्दों का प्रयोग करने के लगाए थे आरोप, बीईओ ने की थी मामले की जांच

अंबिकापुरFeb 27, 2025 / 07:57 pm

rampravesh vishwakarma

Patrika Mahila Suraksha: छात्राओं के कमर पर हाथ मारता और गलत इशारे करता था शिक्षक, स्कूल से हटाया गया

Patrika Mahila Suraksha

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के लुंड्रा विकासखंड अंतर्गत ग्राम उरदरा स्थित मिडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षक जगदीश प्रसाद यादव (Patrika Mahila Suraksha) द्वारा छात्राओं को बैड टच, अश्लील इशारे व अपशब्दों का इस्तेमाल किया जाता था। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कमिश्नर, कलेक्टर-एसपी व डीईओ से की थी। इस खबर को पत्रिका ने अपने 21 फरवरी के अंक में ‘छात्राएं बोलीं- शिक्षक करते हैं बैड टच, कलेक्टर से हुई शिकायत’ शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशन के दिन ही डीईओ के निर्देश पर लुंड्रा बीईओ ने मामले की जांच की। इसमें शिकायत सही पाई गई। जांच प्रतिवेदन के आधार पर डीईओ ने 27 फरवरी को कार्रवाई करते हुए शिक्षक को स्कूल से हटा दिया है।

संबंधित खबरें

लुंड्रा बीईओ मनोज वर्मा द्वारा 21 फरवरी को उरदरा मिडिल स्कूल के प्रधानपाठक व शिक्षक संजय मिंज से बयान लिया गया। मामले (Patrika Mahila Suraksha) में दोनों ने अनभिज्ञता जताई और आरोपित शिक्षक को क्लीन चिट दी। वहीं शिक्षक जगदीश प्रसाद यादव ने भी खुद को पाक साफ बताया।
वहीं जब बीईओ ने अभिभावकों व ग्रामीणों से बयान लिया तो अपचारी शिक्षक जगदीश प्रसाद यादव द्वारा छात्राओं को गलत ढंग से छूने व पहले भी उसके इस तरह के आचरण को लेकर आरोप लगाए गए।
यह भी पढ़ें

Loot in businessman house: Video: हथियारबंद 3 नकाबपोशों ने कारोबारी के परिवार को बनाया बंधक, फिर ज्वेलरी व कैश समेत की 30 लाख की लूट

Patrika Mahila Suraksha: छात्राओं का लिया गया बयान

बीईओ द्वारा महिला शिक्षकों से छात्राओं का बयान दर्ज कराया गया। इसमें 8वीं कक्षा की 3 छात्राओं ने बताया कि पिछले 1 साल से शिक्षक जगदीश प्रसाद यादव कमर पर गलत तरीके से टच (Patrika Mahila Suraksha) करते हैं, चॉक से मारते हैं, गालियां देते हैं। पढ़ाते समय छात्राओं के बीच बैठते हैं तथा अपने पक्ष में बयान देने के लिए धमकियां देते हैं।
Action against teacher: छात्राओं के कमर पर हाथ मारता और गलत इशारे करता था शिक्षक, स्कूल से हटाया गया
DEO office Ambikapur

अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा

लुंड्रा बीईओ ने प्रधानपाठक, शिक्षक, अपचारी शिक्षक, छात्राओं के अभिभावकों, ग्रामीणों व छात्राओं के बयान के आधार पर शिक्षक जगदीश प्रसाद यादव पर लगाए गए आरोप (Patrika Mahila Suraksha) को सही माना। बयान के आधार पर उन्होंने शिक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुशंसा करते हुए प्रतिवेदन उच्चाधिकारी को भेज दिया था।
यह भी पढ़ें

Sarpanch Election 2025: सबसे अधिक वोट पाकर सरपंच प्रत्याशी ने मनाया जीत का जश्न, फिर हो गया मायूस, सामने आई ये वजह

शिक्षक को हटा दिया हूं

इस संबंध में सरगुजा डीईओ अशोक सिन्हा ने कहा कि शिक्षक जगदीश प्रसाद यादव के खिलाफ छात्राओं को गलत तरीके से टच करने, गलत इशारे करने व अपशब्दों का प्रयोग करने की ग्रामीणों ने शिकायत की थी। जांच में मामला सही पाया गया। शिक्षक को स्कूल से आज ही (27 फरवरी) को हटा दिया (Patrika Mahila Suraksha) गया है। अन्य किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।

Hindi News / Ambikapur / Patrika Mahila Suraksha: छात्राओं के कमर पर हाथ मारता और गलत इशारे करता था शिक्षक, स्कूल से हटाया गया

ट्रेंडिंग वीडियो