scriptNewborn body: Video: नवजात का शव बाल्टी में रखकर 2 युवतियां हो गईं फरार! सुबह किराएदारों की पड़ी नजर तो रह गए सन्न- देखें वीडियो | Newborn body: 2 girls absconded to put newborn dead body in bucket! | Patrika News
अंबिकापुर

Newborn body: Video: नवजात का शव बाल्टी में रखकर 2 युवतियां हो गईं फरार! सुबह किराएदारों की पड़ी नजर तो रह गए सन्न- देखें वीडियो

Newborn body: शहर के बौरीपारा से सामने आया मामला, किराएदार महिला का कहना कि शाम को आई थीं 2 युवतियां, चेहरा नहीं देखा, सिर्फ आवाज सुनी थी

अंबिकापुरMar 25, 2025 / 04:11 pm

rampravesh vishwakarma

Newborn body: Video: नवजात का शव बाल्टी में रखकर 2 युवतियां हो गईं फरार! सुबह किराएदारों की पड़ी नजर तो रह गए सन्न- देखें वीडियो

People of Bauripara

अंबिकापुर। शहर के बौरीपारा में सोमवार की देर शाम कचरे वाली बाल्टी में नवजात शिशु का शव रखकर 2 युवतियां फरार हो गईं। सुबह किराएदारों ने जब नवजात का शव (Newborn body) देखा तो वे सन्न रह गए। इसकी सूचना उन्होंने कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की। घटनास्थल पर ही किराए के मकान में रहने वाली महिला का कहना है कि शाम को 2 युवतियां आई थीं। यह उन्हीं की करतूत हो सकती है।
शहर के बौरीपारा स्थित सुभाष कॉन्वेंट स्कूल के पास किराए के मकान में कुछ लोग रहते हैं। मंगलवार की सुबह किराए में रहने वाले लडक़ों ने एक महिला को खबर दी कि कचरे की बाल्टी में नवजात शिशु का शव (Newborn body) पड़ा हुआ है।
Newborn body: Video: नवजात का शव बाल्टी में रखकर 2 युवतियां हो गईं फरार! सुबह किराएदारों की पड़ी नजर तो रह गए सन्न- देखें वीडियो
Newborn body in the bucket
इसके बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई। इसकी (Newborn body) सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। नवजात का शव किसने बाल्टी में रखा, इसकी जांच में पुलिस जुट गई है।
यह भी पढ़ें

5th board exam: Video: 5वीं बोर्ड की परीक्षा में बच्चों की जगह स्वीपर हल कर रहा था प्रश्न पत्र, वीडियो बनते देख ये हो गई हालत

किराएदार महिला का ये है कहना

घटनास्थल के पास ही किराए के मकान में रहने वाली महिला का कहना है कि सोमवार की शाम करीब 7.30 बजे 2 युवतियां इधर आई थीं। जब वह वॉशरूम की ओर गई थीं तो बदबू आ रही थी, लेकिन उन्होंने इसे इग्नोर कर दिया। सुबह किराए में रहने वाले लडक़ों ने बताया कि बाल्टी में नवजात का शव (Newborn body) रखा हुआ है।
Newborn body: Video: नवजात का शव बाल्टी में रखकर 2 युवतियां हो गईं फरार! सुबह किराएदारों की पड़ी नजर तो रह गए सन्न- देखें वीडियो
Police on the spot

Newborn body: सीसीटीवी में 2 युवतियां कैद

पुलिस ने अज्ञात द्वारा बाल्टी में नवजात का शव (Newborn body) रखे जाने के मामले में आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसमें 2 अज्ञात युवतियां बाल्टी के साथ दिखाई दे रही हैं। आशंका जताई जा रही है कि इन्होंने ही यह कृत्य किया होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Ambikapur / Newborn body: Video: नवजात का शव बाल्टी में रखकर 2 युवतियां हो गईं फरार! सुबह किराएदारों की पड़ी नजर तो रह गए सन्न- देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो