बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सामरी से 2 बार विधायक (BJP removed former MLA) तथा भाजपा की तत्कालीन सरकार में संसदीय सचिव रह चुके सिद्धनाथ पैंकरा पर पार्टी ने बड़ा एक्शन लिया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने सिद्धनाथ पैंकरा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।
जारी आदेश में इस बात का उल्लेख किया गया है कि सिद्धनाथ पैंकरा (BJP removed former MLA) ने बलरामपुर जिला पंचायत में अध्यक्ष पद हेतु भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा। इसे अनुशासनहीनता मानते हुए यह कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें