झांसे में आकर दिनेश ने बेटे की नौकरी लगवाने के लिए पवन को 10 लाख रुपए कई किश्तों में दिए थे। रुपए लेने के कुछ दिन बाद पवन ने दिनेश के बेटे के नाम से एक नियुक्ति पत्र (Big fraud) दिया और उसे रायपुर जाकर ज्वाइनिंग देने की बात कही। दिनेश का बेटा जब रायपुर पहुंचा तो पता चला कि उक्त नियुक्ति पत्र फर्जी है।
यह भी पढ़ें
Hiva crushed child: क्रशर प्लांट के पास खेल रहे डेढ़ वर्षीय मासूम की हाइवा वाहन से कुचलकर मौत, सदमे में मां
Big fraud: 6 लाख किया था वापस
नौकरी नहीं लगने व फर्जीवाड़े (Big fraud) की बात सामने आने पर दिनेश रुपए की मांग करने लगा। काफी दबाव डालने पर पवन ने कई बार में 6 लाख वापस किए थे, शेष 4 लाख रुपए नहीं दे रहा था। परेशान होकर दिनेश ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई थी। यह भी पढ़ें