scriptRajasthan Road Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर टायर बदलते समय SUV में घुसी तेज रफ्तार कार, ASI और पत्नी की दर्दनाक मौत | Road accident on Delhi-Mumbai Expressway, Delhi Police ASI and his wife died | Patrika News
अलवर

Rajasthan Road Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर टायर बदलते समय SUV में घुसी तेज रफ्तार कार, ASI और पत्नी की दर्दनाक मौत

Mumbai Expressway Road Accident: राजस्थान में अलवर ​जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में दिल्ली पुलिस के एएसआई और उनकी पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई।

अलवरMar 17, 2025 / 03:51 pm

Anil Prajapat

Alwar-Road-Accident-1
Alwar Road Accident: अलवर। राजस्थान में अलवर ​जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में दिल्ली पुलिस के एएसआई और उनकी पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर रैणी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को रैणी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए है।
पुलिस के मुताबिक हादसा सुबह 7 बजे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के चैनल नंबर 135 पर हुआ। सड़क किनारे खड़ी एसयूवी कार को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसा इतना जबर्दस्त था कि एएसआई कालूराम मीना की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी अलवर के जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

तेज रफ्तार कार ने पीछे से मारी टक्कर

रैणी पुलिस थाने के एएसआई मनोज कुमार ने बताया कि दिल्ली पुलिस में कार्यरत एएसआई जयपुर से दिल्ली जा रहे थे। तभी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के चैनल नंबर 135 पर उनकी एसयूवी कार का टायर पंक्चर हो गया। इसके बाद वो अपनी गाड़ी का टायर बदलने लगे और उनकी गाड़ी के अंदर बैठी हुई थी। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने एसयूवी को टक्कर मार दी।

एएसआई की मौके पर ही मौत

टक्कर इतनी भीषण थी कि दिल्ली पुलिस में कार्यरत एएसआई कालूराम मीना की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी पत्नी धापू देवी घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले रैणी सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया।

ये वीडियो भी देखें

दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त

वहीं, घायल धापू देवी को रैणी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रैफर कर दिया। लेकिन धापू देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद शव को अलवर से रैणी सीएचसी लाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए है। हादसे में दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
यह भी पढ़ें

भारत-पाक बॉर्डर पार कर राजस्थान में घुसी महिला, वापस पाकिस्तान लौटने से किया इनकार; बोलीं- मुझे जान से मार देंगे

जयपुर के रहने वाले थे कालूराम

कालूराम मीना जयपुर के कोटखावदा के रहने वाले थे। वे दिल्ली पुलिस में एएसआई के पद पर कार्यरत थे। वो दिल्ली से अपनी पत्नी के साथ जयपुर आ रहे थे। तभी भीषण सड़क हादसा हो गया। इधर, हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग छूटा। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Hindi News / Alwar / Rajasthan Road Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर टायर बदलते समय SUV में घुसी तेज रफ्तार कार, ASI और पत्नी की दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो