कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा एफपीओ संगठन एवं किसानों को योजनाओं के प्रतीकात्मक चेक वितरित किए गए। एफपीओ नव सृजन मस्टर्ड प्रोड्यूशर कंपनी लि. बगड़मेव को 10 लाख, किसान रक्षा वेजिटेबल प्रोड्यूसर कंपनी लि. मालाखेड़ा व गोविन्दगढ़ कॉटन प्रोड्यूसर कंपनी लि. को 5-5 लाख रुपए की राशि के चेक प्रदान किए गए।
पीएम कुसुम योजना के तहत सौर ऊर्जा पंप संयंत्र के लिए किसान जगदीश मीणा को 2 लाख 21 हजार 100 रुपए, सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत मिनी फव्वारा के लिए किसान शिवनन्दन को 1 लाख 21 हजार 268 रुपए व इसी योजना में ड्रिप संयंत्र के लिए किसान रामसिंह को 84 हजार 560 रुपए का प्रतीकात्मक चेक दिया गया।
यह भी पढ़ें