राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में तीन बेड
बुद्ध विहार स्थित राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में मरीजों के लिए केवल तीन बेड हैं। इनमें से एक बेड चिकित्सक कक्ष में लगाया हुआ है। इसके अलावा दो बेड पर्ची काउंटर के पास लगे हैं। यहां मरीजों को केवल डे-केयर की सुविधा ही उपलब्ध कराई जा रही है। जबकि इस योजना में निशुल्क इलाज के लिए अस्पताल में कम से कम पांच बेड होना जरूरी है।जगह के अभाव में परेशानी
करीब एक दशक पहले आयुर्वेद जिला चिकित्सालय बजाजा बाजार स्थित पुराने भवन में संचालित था। उस दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए अलग से वार्ड का संचालन किया जा रहा था। इसमें मरीजों को 10 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही थी।जिले में आयुर्वेद के चिकित्सा संस्थान 229 आयुर्वेद चिकित्सालय 07 ब्लॉक चिकित्सालय 08 आयुर्वेद औषधालय 177 सीएचसी व पीएचसी पर संचालित 36 जिले के किसी भी आयुर्वेद चिकित्सा संस्थान में इंडोर की सुविधा नहीं है। जिला चिकित्सालय में भी बेड लगाने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध नहीं है। इस कारण सभी चिकित्सा संस्थानों में मरीजों को सिर्फ डे-केयर की सुविधा ही उपलब्ध कराई जा रही है। विभाग के पास पर्याप्त संसाधन भी नहीं है। हमारी और से आयुर्वेद के सभी चिकित्सा संस्थानों में इंडोर की सेवाएं शुरू कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि मरीजों को लाभान्वित किया जा सके।