scriptराजस्थान में यहां भाजपा नेता की जमीन पर दूसरे दिन भी चले बुलडोजर, चारदीवारी और सड़कें ध्वस्त | alwar uit action on Illegal plotting By BJP Leader | Patrika News
अलवर

राजस्थान में यहां भाजपा नेता की जमीन पर दूसरे दिन भी चले बुलडोजर, चारदीवारी और सड़कें ध्वस्त

जयसमंद बांध के पास भाजपा नेता की ओर से की गई अवैध प्लॉटिंग पर दूसरे दिन भी यूआईटी ने पांच बुलडोजर चलाए। दिनभर चली कार्रवाई के दौरान चारदीवारी व सड़कें ध्वस्त की गईं।

अलवरMar 21, 2025 / 02:03 pm

Kamlesh Sharma

Illegal plotting
अलवर। जयसमंद बांध के पास भाजपा नेता की ओर से की गई अवैध प्लॉटिंग पर दूसरे दिन भी यूआईटी ने पांच बुलडोजर चलाए। दिनभर चली कार्रवाई के दौरान चारदीवारी व सड़कें ध्वस्त की गईं। आसपास 50 से ज्यादा भवन बन गए, जिनमें बसावट हो गई।
उन पर कार्रवाई नहीं की गई। वह भी अवैध प्लॉटिंग का ही हिस्सा हैं। इस कार्रवाई के दौरान भूमाफिया में हड़कंप मचा रहा। इसी मार्ग पर दो अन्य जगहों पर भी अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई एक-दो दिन में होगी।
राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे बन्ना राम मीणा समेत खटाना सिंह, भोपाल सिंह, रूप सिंह डेरा व हीरालाल गुर्जर ने केसरपुर में करीब 25 बीघा में अवैध प्लॉटिंग की थी। इसी के साथ आसपास में अन्य लोगों ने भी अवैध प्लॉटिंग शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें

BJP नेता की 25 बीघा जमीन पर 9 घंटे तक चले 8 बुलडोजर, कृषि भूमि पर कर रहे थे अवैध प्लॉटिंग, नेता राजस्थान के इस विधानसभा क्षेत्र से थे प्रत्याशी

यह मुद्दा राजस्थान पत्रिका ने उठाया और लोगों ने जिला प्रभारी मंत्री किरोड़ी लाल मीणा तक पहुंचाया, उसके बाद कार्रवाई के लिए यूआईटी ने मौके पर भेजे। गुरुवार शाम 5 बजे तक यह कार्रवाई चली। इस दौरान ग्रेवल सड़कों को उखाड़ा दिया गया। जहां बसावट हो रही थी, उनके भी रास्ते सड़कों के उखाड़ने से अवरुद्ध हो गए। यूआईटी के अतिक्रमण निरोधक अधिकारी अनिल शर्मा का कहना है कि कृषि भूमि का भू-रूपांतरण नहीं कराने पर कार्रवाई की गई है।

ईआरसीपी के पाइप इस जमीन से आएंगे जयसमंद बांध

ईआरसीपी योजना के तहत पाइप लाइन जयसमंद बांध तक आएगी। इस जमीन से होकर यह पाइप गुजरेंगे। ऐसे में अवैध प्लॉटिंग बाधा बनेगी या फिर भवन बन गए तो पाइप लाइन की दिशा बदलनी होगी। इसके तहत यह कार्रवाई यूआईटी को पहले ही करनी थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। काफी समय से यह खेल चल रहा था। यह भी बताया जा रहा है कि यहां मास्टर प्लान के तहत खेल सिटी का निर्माण भी प्रस्तावित है।

Hindi News / Alwar / राजस्थान में यहां भाजपा नेता की जमीन पर दूसरे दिन भी चले बुलडोजर, चारदीवारी और सड़कें ध्वस्त

ट्रेंडिंग वीडियो