scriptAlwar News: करणी माता मेला शुरू होने से पहले तैयारी… ये होंगे ख़ास इंतजाम  | Patrika News
अलवर

Alwar News: करणी माता मेला शुरू होने से पहले तैयारी… ये होंगे ख़ास इंतजाम 

वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने करणी माता मेले की तैयारियों के संबंध में जायजा लिया। प्रताप बंध से करणी माता मंदिर तक की जा रही व्यवस्थाओं को देखा।

अलवरMar 27, 2025 / 12:39 pm

Rajendra Banjara

वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने करणी माता मेले की तैयारियों के संबंध में जायजा लिया। प्रताप बंध से करणी माता मंदिर तक की जा रही व्यवस्थाओं का देखा। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई भी असुविधा नहीं हो। निर्मित नवीन सड़क पर सफेद पट्टी का कार्य करवाएं। सड़क किनारे सुरक्षा साइनेज लगवाएं।

ट्रैफिक नियंत्रण के लिए अतिरिक्त जाब्ता

नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि मेले में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। नियमित साफ-सफाई व्यवस्था हो। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था व ट्रैफिक नियंत्रण के लिए अतिरिक्त जाब्ता लगाए। मेडिकल टीम मय एबुलेंस के रहे। उन्होंने यूआईटी के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिए कि वन विभाग से समन्वय कर प्रताप बंध से बाला किला तक की सुरक्षा दीवार पर हटे हुए कर्व पत्थरों को दोबारा लगवाएं।

पौधों की जानकारी क्यूआर कोड से मिलेगी

बायोडायवर्सिटी पार्क का निरीक्षण कर यूआईटी के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिए कि पार्क को और अधिक सुंदर स्वरूप प्रदान करने के लिए दोबारा नवीन प्रस्ताव तैयार करें। तितली पार्क विकसित करने व कैफेटेरिया के प्रस्ताव तैयार करें। पक्षियों के भोजन के लिए यहां फलदार पौधे लगाएं। पौधों के पास साइन बोर्ड लगाकर क्यूआर कोड लगाएं, ताकि स्कैन कर उस पौधे की समस्त जानकारी प्राप्त की जा सके।

यह भी पढ़ें:
Alwar News: बाथरूम में नहाती हुई महिला का बनाया वीडियो, फिर किया रेप

Hindi News / Alwar / Alwar News: करणी माता मेला शुरू होने से पहले तैयारी… ये होंगे ख़ास इंतजाम 

ट्रेंडिंग वीडियो